iPhone पर मिल रहा है 12,000 रुपये तक का कैशबैक, जानें पूरा ऑफर
HDFC बैंक ने Apple इंडिया के साथ साझेदारी की घोषणा की है. इस साझेदारी के तहत ढेर सारे iPhone मॉडल्स पर 12,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. इसमें iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं. ये ऑफर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड द्वारा EMI ट्रांजैक्शन पर और कन्ज्यूमर ड्यूरेबल लोन्स पर वैलिड है.
Vodafone-Flipkart मिलकर दे रहे हैं ₹999 में 4G स्मार्टफोन
टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन इंडिया ने आज ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट के साथ किफायती कीमत वाला स्मार्टफोन ऑफर करने के लिए साझेदारी की घोषणा की है. इस साझेदारी के बाद वोडाफोन ने फ्लिपकार्ट के #MyFirst4GSmartphone पहल के तहत चुनिंदा एंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर देना शुरू किया है. ये स्मार्टफोन्स 999 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध होंगे.
Xiaomi ने घटाई Redmi Note 4 की कीमत, अब हुआ सस्ता
Xiaomi के पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 4 पर फिर से कंपनी ने कीमत में कटौती की है. हालांकि ये कीमत में कटौती केवल Redmi Note 4 के 64GB स्टोरेज और 4GB रैम वर्जन पर की गई है. कंपनी ने दूसरी बार इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. इस तरह अब इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये हो गई है.
इस साल लॉन्च होंगे ये तीन नए iPhone, शुरूआती रिपोर्ट से खुलासा
इस साल नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे और हर बार की तरह इस बार भी ऐपल अपने iPhone के साथ ट्रेंड सेट करने की तैयारी में रहेगी. जनवरी खत्म होने को है और अगले iPhone से जुड़ी कुछ खबरें सामने आने लगी हैं. KGI सिक्योरिटी ऐनालिस्ट मिंग ची कू एक ऐसी शख्सियत हैं जिनके द्वारा की गई ऐपल की प्रेडिक्शन और लीक ज्यादातर सही होती हैं.
ऐपल ने जारी किया iOS 11.2.5 अपडेट, ये मिलेंगे नए फीचर्स
अमेरिकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज ऐपल ने iOS 11.2.5 का अपडेट जारीकर दिया है. इसे आप iPhone और iPad में अपडेट कर सकते हैं. इसके साथ ही ऐपल ने WatchOS 4.2.2 और tvOS 11.2.5 भी जारी कर दिया है और आप इसे भी डाउनलोड कर सकते हैं.