scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स – Mi A2 और Mi A2 Lite

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने स्पेन के मैड्रिड में एक ग्लोबल इवेंट आयोजित किया है. इस दौरान कंपनी ने दो स्मार्टफोन Mi A2 और Mi A2 Lite लॉन्च किया है.

सैमसंग ने भारत में बेचे 20 लाख से ज्यादा Galaxy J8-J6 स्मार्टफोन्स

सैमसंग इंडिया द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy J8 और J6 स्मार्टफोन की 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स भारत में बेची जा चुकी हैं. कंपनी ने सोमवार को कहा कि यह रोजाना करीब 50 हजार ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. Galaxy J6 22 मई को लॉन्च किया गया था, जबकि J8 1 जुलाई को भारत में पेश किया गया था.  

Advertisement

Honda की नई Activa-i भारत में लॉन्च, कीमत 50,010 रुपये

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने 2018 Activa-i को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई Activa-i की कीमत भारत में 50,010 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इस नए स्कूटर में थोड़े बहुत कॉस्मेटिक अपडेट के साथ नए फीचर्स दिए गए हैं.

भारत में लॉन्च हुआ Honor 9N, ये हैं फीचर्स और कीमत

चीनी स्मार्टफोन मेकर हुआवे की सब ब्रांड ऑनर ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Honor 9N लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को दो मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है, जबकि 4GB रैम 64GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपाकार्ट और कंपनी की अपनी वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

LG के दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानें क्या है खास

साउथ कोरियन फोन मैन्युफैक्चरर LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने LG K11+ स्मार्टफोन को चिले में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को LG K10 (2018) का ही रिब्रांडेड वेरिएंट माना जा रहा है, जिसे इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. ये फोन मोरक्कन ब्लू और टेर्रा गोल्ड कलर ऑप्शन में देश में उपलब्ध होगा. कंपनी ने K11+ के साथ LG K11a को भी लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स लगभग एक जैसे हैं.

Advertisement
Advertisement