Reliance जियो के ग्राहकों की संख्या 16 करोड़ हुई
जियो अपने लॉन्च के बाद से ही लगातार कामयाबी के नए आयाम छू रहा है. जियो ने अपने शुरुआत से ही टेलीकॉम सेक्टर की सूरत बदल कर रख दी है. अब खबर मिली है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 16 करोड़ तक पहुंच गई है. ये जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने एक कार्यक्रम में दी.
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 5 स्टार होटल बनाएगा रूस, पर्यटकों को देना होगा इतना पैसा
रूस की स्पेस एजेंसी Roscosmos इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर एक फाइव स्टार होटल बनाने के लिए तैयारी कर रहा है. ताकी अमीर टूरिस्ट इस मानव निर्मित सैटेलाइट की सैर कर सकें. ये जानकारी मिरर डॉट को यूके के हवाले से मिली है. इस लग्जरी ऑर्बिटल सुइट में चार प्राइवेट कैबिन होंगे. एक-एक कैबिन दो क्यूबिक मीटर का होगा. साथ ही इसमें ऐसी जगह भी बनाई जाएगी जहां से पैसेंजर 400 माइल से नीचे पृथ्वी की तरफ देख सकें.
6GB रैम वाले इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है ₹4 हजार का डिस्काउंट
इंडियन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट हाल में लॉन्च हुए Honor स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है. ग्राहक फ्लिपकार्ट पर Honor 9i और Honor 8 Pro पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. ये ऑफर हॉनर सेलिब्रेशन के तहत दिए जा रहे हैं.
दिल्ली में ATM हैक कर लाखों रुपये उड़ा ले गए चोर
करीब दो हफ्ते पहले दिल्ली के कालकाजी में एक ATM यूज करने के बाद लोगों ने उनके अकाउंट से पैसे गायब होने की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस को जांच में कोई क्लोनिंग डिवाइस नहीं मिला. आमतौर पर क्लोनिंग डिवाइस ही इस तरह के अपराधों में उपयोग में लाए जाते हैं. क्लोनिंग डिवाइस नहीं मिलने पर पुलिस ने इस अपराध में किसी दूसरे तकनीक के उपयोग होने की आशंका जताई.
आइंस्टीन की थ्योरी आसानी से समझाने के लिए छात्रा को मिले 1.6 करोड़ रुपये
अल्बर्ट आइंस्टीन की थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी को समझाना कभी आसान नहीं माना जाता. कुछ कम ही लोग हैं जो इसे समझ पाते हैं. ठीक इसी काम को करने के लिए यानी इस थ्योरी को आसानी से समझाने के लिए 18 साल की लड़की को बहुत बड़ी राशि ईनाम में दी गई है और वो इसकी हकदार भी है.