scorecardresearch
 

यहां जानें आज दिनभर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

सिंगल सिम सपोर्ट वाला होगा Jio Phone

Jio ने पिछले हफ्ते अपने बहुप्रतिक्षित जियोफोन को लॉन्च कर सबको हैरान कर दिया था, लेकिन इस फीचर फोन के हार्डवेयर के बारे में अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. अब खबर मिली है कि जियोफोन सिंगल सिम सपोर्ट वाला होगा. आपको बता दें इस फोन का बीटा ट्रायल 15 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. वहीं ग्राहकों को ये 1 सितंबर से उपलब्ध होगा.

दो कैमरे और पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Gionee A1 Plus, ये है कीमत और फीचर

चीनी कंपनी जियोनी ने भारत में दो रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन A1 Plus लॉन्च किया है. इसकी कीमत 26,999 रुपये है और यह रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा.

Amazon पर इन स्मार्टफोन्स पर दी जा रही है धमाकेदार छूट

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Nubia अपने स्मार्टफोन रेंज पर अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर समर रश सेल के तहत डिस्काउंट दे रही है. ये सेल मंगलवार से शुरू हुआ है जो 27 जुलाई गुरुवार तक जारी रहेगा.

Advertisement

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया Yu Unique 2, कीमत 5,999 रुपये

माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu टेलीवेंचर्स ने Yu Yunique 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह Yu Yunique का नया वैरिएंट कहा जा सकता है. इससे पहले ऐसा माने जाने लगा कि माइक्रोमैक्स ने Yu सीरीज के स्मार्टफोन बनाने बंद कर दिए हैं. लेकिन इस स्मार्टफोन लॉन्च से अब साफ है कि कंपनी आगे भी इस सीरीज के डिवाइस लॉन्च कर सकती है.

Microsoft लाएगा 'सरफेस फोन', जो फोन की तरह नहीं दिखेंगे

हालांकि माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस PC लाइन और विंडोज फोन के राजस्व में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन रेडमंड आधारित यह टेक्नोलॉजी कंपनी 'सरफेस फोन' नामक नए डिवाइस पर ध्यान केंद्रित कर रही है और कंपनी ने इसके पेंटेट को सार्वजनिक किया है.

Advertisement
Advertisement