scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

8-इंच डिस्प्ले के साथ Xiaomi का Mi Pad 4 लॉन्च, जानें खूबियां

Xiaomi Mi Pad 4 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इसे चीन में लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 6 Pro के साथ लॉन्च किया गया था. Mi Pad 4 को केवल Wi-Fi और Wi-Fi + LTE डिस्प्ले दोनों वेरिएंट में उतारा गया है.

Vodafone ऑफर: इस प्लान में 1 साल के लिए फ्री में मिलेगा Netflix

टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस दौड़ में आगे निकलने के लिए कंपनियां अब वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं से हाथ मिला रही हैं. फिलहाल एयरटेल अमेजन प्राइम का ऑफर ग्राहकों को दे रहा है और जियो खुद अपने Jio टीवी से लोगों को लाभ पहुंचा रहा है. जबकि इन सबसे एक कदम आगे निकलते हुए वोडाफोन अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन का ऑफर लेकर आया है.

Advertisement

Honor का डुअल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ पहले से सस्ता

Honor 7X की कीमत भारत में 1,000 रुपये तक घटा दी गई है. कीमत में कटौती के बाद अब इस स्मार्टफोन के 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा Huawei के स्वामित्व वाले Honor ने इस स्मार्टफोन के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी किया है. इसमें राइड मोड, AR लेंस और शॉर्टकट टू पेटीएम जैसे नए फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे.

Vivo के इस दमदार स्मार्टफोन की कीमत घटी, अब खरीदें इतने में

Vivo V9 के डाउनग्रेडेड वर्जन Vivo V9 Youth को इस साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था. अब खबर मिली है कि इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटाकर 17,990 रुपये कर दी गई है. जबकि इसे 18,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. ग्राहक इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनलों से खरीद सकते हैं.

BMW 630i GT Luxury Line भारत में लॉन्च, कीमत 61.80 लाख

BMW ने इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी नई 6-सीरीज GT को पेट्रोल इंजन के साथ उतारा था. हालांकि तब कंपनी ने केवल एक वेरिएंट- Sports Line पेश किया था.

Advertisement
Advertisement