scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

भारत में Galaxy S9 और S9+ की प्री-बुकिंग शुरू, ऐसे करें बुक

Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ की प्री-बुकिंग भारत में सैमसंग के ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर शुरू हो चुकी है. सैमसंग ने रविवार को अपने इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था. इन स्मार्टफोन्स की खूबी इनका कैमरा है.

Apple को-फाउंडर बोले- भारतीय क्रिएटिव नहीं, उनके लिए मर्सिडीज खरीदना सफलता

ऐपल के सह संस्थापक स्टीव वॉजनिएक ने ET को दिए इंटरव्यू में भारती शिक्षा व्यव्स्था और यहां के रच्नात्मकता पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा है कि भारत में जॉब मिलने को सफलता कहा जाता है, लेकिन क्रिएटिविटी कहां है? स्टीव वॉजनिएक वही शख्स हैं जिन्होंने पहला ऐपल कंप्यूटर बनाया था जिसका नाम Apple 1 है.  

मृत व्यक्तियों को ऐसे जिंदा रखने की तैयारी में वैज्ञानिक!

Advertisement

हमने अक्सर कई बार भ्रम फैलाने वाले उन तरीकों के बारे में सुना है जो मृत लोगों को जिंदा करने का दावा करते हैं. हालांकि हम यहां किसी मृत व्यक्ति को जीवन देने की बात नहीं करने वाले हैं, बल्कि एक ऐसे रोबोट की जानकारी दे रहे हैं जो किसी मृत व्यक्ति की कमी आपको खलने नहीं देगा.

डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रंट स्कैनर और स्पीकर के साथ Vivo ने पेश किया Apex Full View

चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो न एक नया स्मार्टफोन Apex FullView कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया है. वीवो दुनिया की पहली स्मार्टफोन कंपनी है जिसने हाल ही में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्मार्टफोन वाला स्मार्टफोन पेश किया है. लेकिन अब जब बेजल लेस डिस्प्ले का ट्रेंड थोड़ा पुराना हो चुका है और कंपनी ने पूरी तरह से बेजल लेस डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट पेश किया है.

Canon के नए DSLR कैमरे EOS 1500D-3000D भारत में लॉन्च

Canon ने भारत में अपने एंट्री लेवल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए बाजार में Canon EOS 1500D और Canon EOS 3000D को उतारा है. 1500D ने 24.1 मेगापिक्सल सेंसर के साथ दो साल पुराने 1300D मॉडल को रिप्लेस किया है. वहीं 3000D में नया 18 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement