Vivo के शानदार स्मार्टफोन पर मिल रही है बंपर छूट
Vivo V5 Plus जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, इस स्मार्टफोन में अब 3000 रुपये की कटौती कर दी गई है. फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोन 25,990 रुपये की जगह 22,990 रुपये में उपलब्ध है. ये फ्लिपकार्ट में मैट ब्लैक लिमिटेड एडिशन और गोल्ड कलर ऑप्शन में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.
Datsun ने भारत में लॉन्च की redi-GO 1.0-लीटर, जानें कीमत
जापानी कारमेकर Datsun ने भारत में अपनी redi-GO 1.0 लीटर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 3.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. Datsun ने पिछले साल भारत में redi-GO के 800cc मॉडल को 2.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया था.
केंद्र का यू-टर्न, कहा- प्राइवेसी के कुछ पहलु मौलिक अधिकारों के तहत सुरक्षित
प्राइवेसी को मौलिक अधिकार नहीं बताने के बाद अब केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में यू-टर्न लिया है. केंद्र ने कहा कि प्राइवेसी के कुछ पहलुओं को मौलिक अधिकारों के तहत संरक्षित किया जा सकता है.
शाओमी ने दो रियर कैमरे और मेटल बॉडी वाला Mi 5X किया लॉन्च
चीनी टेक्नॉलॉजी दिग्गज शाओमी ने Mi 5X स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने Android 7.0 Nougat बेस्ड MIUI 9 दिया गया है जो कंपनी का लेटेस्ट ओएस है.
फ्लिपकार्ट 61 अरब में स्नैपडील का अधिग्रहण करेगी: रिपोर्ट
भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपनी प्रतिद्वंदी स्नैपडील को खरीदने की तैयारी में पहले से ही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अब स्नैपडील के बोर्ड ने इस अधिग्रहण के लिए हरी झंडी दे दी है.