यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
ये हैं भारत के टॉप 5 स्कूटर, दाम और फीचर्स में दमदार
अगर आप स्कूटर लेने की सोच रहे हैं और आपको आपके बजट में सही स्कूटर सेलेक्ट करने में परेशानी हो रही है, तो हम आपको यहां टॉप-5 स्कूटर की लिस्ट बता रहे हैं जो आपके बजट में सही ठहर सकते हैं. होंडा की एक्टिवा इस लिस्ट में टॉप पर है, यहां जानें पूरी लिस्ट.
Mumbai Rain: कार में फंस जाएं तो रखें इन बातों का ख्याल
मुंबई की भारी बारिश एक बार फिर से चर्चा में है. शहर में बारिश ने जीवन और यातायात को काफी प्रभावित किया है. आने वाले दिनों हालात और बिगड़ सकते हैं. वैसे भी बारिश से होने वाली भयंकर परेशानी को मुंबई ने 2005 और 2017 में देख ही लिया है. ऐसे में पानी भरे सड़कों में चलना कभी-कभी हमारी मजबूरी बन जाती है. ऐसी ही स्थिति में यदि आप कार से चल रहे हों और बारिश में फंस जाएं तो इन टिप्स का ध्यान रखें.
iBall का नया टैबलेट लॉन्च, करेगा आधार वेरिफिकेशन
iBall ने भारत में अपने मौजूदा टैबलेट पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नया मॉडल iBall Slide Imprint 4G लॉन्च किया है. इस टैब की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये सबसे सेफ बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन है. iBall का ये नया टैब आधार ऑथेंटिकेशन के लिए STQC सर्टिफाइड है.
BSNL इस प्लान में दे रहा है Jio से भी ज्यादा डेटा
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 1,999 रुपये का एक नया प्रीपेड टैरिफ प्लान पेश किया है. इसकी वैलिडिटी एक साल की है. इस प्लान को चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल के लिए उतारा गया है. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल (मुंबई और दिल्ली छोड़कर) और प्रतिदिन 100SMS मिलेगा. केवल प्रीपेड यूजर्स ही इस ऑफर का फायदा उठा पाएंगे. BSNL के इस प्लान का मुकाबला जियो के 1,999 रुपये वाले प्लान से रहेगा.
Xiaomi के Redmi Note 5 Pro का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च
Xiaomi ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro का अपग्रेडेड वर्जन Redmi 6 Pro चीन में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में iPhone X जैसा नॉच भी दिया गया है. ये रेडमी सीरीज में पहला स्मार्टफोन है जिसमें नॉच दिया गया है.