scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

Xiaomi ने लॉन्च किया नया Air Purifier, बड़ी जगहों के लिए होगा फायदेमंद

Mi Air Purifier और Mi Air Purifier 2 को लॉन्च करने के बाद Xiaomi ने अब Mi Air Purifier MAX को चीन में लॉन्च कर दिया है. ये पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा एरिया कवर करेगा. Xiaomi Mi Air Purifier MAX की कीमत CNY 1,999 (लगभग 19,600 रुपये) रखी गई है.

मिडिल फिंगर इमोजी हटाने के लिए WhatsApp को मिला लीगल नोटिस

WhatsApp को मंगलवार को दिल्ली के एक वकील के द्वारा कानूनी नोटिस भेजा गया है. ये नोटिस व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म पर मौजूद 'मिडिल फिंगर' इमोजी की वजह से भेजा गया है. वकील ने WhatsApp को 15 दिन के भीतर ऐप से इमोजी को हटाने के लिए कहा है. नहीं हटाए जाने की स्थिति में वकील ने कंपनी के खिलाफ सिविल या क्रिमिनल केस फाइल करने की बात कही है.

Advertisement

अगर नया FB अकाउंट खोलना चाहते हैं तो साथ रखें आधार कार्ड!

Facebook भारत में नए यूजर्स को अकाउंट खोलने के लिए आधार के इस्तेमाल के लिए प्रेरित कर रहा है. लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है, ये केवल आधार पर अंकित नाम देने तक ही सीमित है, ना कि आधार नंबर को अकाउंट से जोड़ा नहीं जा रहा है. फेसबुक यूजर्स को आधार की तरह फेसबुक प्रोफाइल में भी पूरा नाम इस्तेमाल करने के लिए कह रहा है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड स्मार्टफोन Honor View 10 के लिए कल से होगा रजिस्ट्रेशन

चीनी कंपनी Huawei की सहायक स्मार्टफोन मेकर Honor ने अपने अगले स्मार्टफोन Honor View 10 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने का ऐलान है. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन दुनिया के सबसे पावरफुल और क्रांतिकारी चिपसेट Kirin 970 पर चलता है और इसमें Android Oreo बेस्ड EMUI 8.0 दिया गया है.  

Airtel ₹93 VS Jio ₹98, जानें कौन सा प्लान है बेहतर

भारती एयरटेल ने हाल ही में प्रीपेड प्रॉमिस स्किम के तहत कुछ नए टैरिफ प्लान्स को उतारा है और कंपनी का नया 93 रुपये वाला प्लान जियो के 98 रुपये वाले प्लान से मुकाबला करेगा. एयरटेल के 93 रुपये वाले प्लान को एंट्री लेवल पर एक बेहतरीन प्लान माना जा सकता है. इसकी वैलिडिटी 10 दिनों की है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement