scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

फ्लिपकार्ट सेल: Google के स्मार्ट स्पीकर्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

गूगल के Home और Home Mini स्मार्ट स्पीकर्स फ्लिपकार्ट पर फिलहाल डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं. ये ऑफर कब तक जारी रहेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. Google Home को अप्रैल में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब डिस्काउंट के बाद ये गूगल पर 8,499 रुपये में मौजूद है. यानी इसमें 15% डिस्काउंट दिया जा रहा है.

5MP कैमरे के साथ Spice का स्मार्टफोन 5,599 रुपये में लॉन्च

Spice डिवाइसेस ने बुधवार को अपने F311 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की ओर से एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक, रोज गोल्ड और फैंटम रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Nokia 1, Lava Z50 और Micromax Bharat Go जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा. ये स्मार्टफोन्स भी एंड्रॉयड गो एडिशन बेस्ड ही हैं.

Advertisement

चल गया जियो का जादू! 2 साल से भी कम समय में किया ये कारनामा

करोड़ों ग्राहकों को जोड़ने और उसे बनाए रखने में जहां टेलीकॉम कंपनियों को सालों लग जाते हैं, वहीं मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस जियो ने यह करिश्‍मा महज 2 साल से भी कम समय में कर दिखाया है. रिलायंस जियो ने मई के अंत तक अपने साथ 20 करोड़ ग्राहक जोड़ लिए हैं. रिलायंस जियो एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के बाद देश की चौथी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है.

OnePlus 6 का ये नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus ने जानकारी दी है कि OnePlus 6 का मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट अब 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में भी उपलब्ध रहेगा. लॉन्च के वक्त कंपनी ने 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन को केवल OnePlus 6 Marvel Avengers Limited Edition के साथ ही पेश किया था.

Vodafone का 299 रुपये वाला प्लान लॉन्च, मिलेंगे ये फायदे

Vodafone ने अपने रेड पोस्टपेड प्लान्स में एक नया 299 रुपये वाला प्लान जोड़ा है. कंपनी के इस बेसिक प्लान में ग्राहकों को 20GB 3G/4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अन्य फायदे मिलेंगे. 299 रुपये वाला प्लान इस सीरीज में कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है.

Advertisement
Advertisement