यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
भारत में गूगल स्ट्रीट व्यू प्रोजेक्ट को गृह मंत्रालय ने किया खारिज
भारत के बड़े बड़े शहरों, महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, पहाड़ों और नदियों पर नजर रखने की गूगल की स्ट्रीट व्यू योजना अब पूरी नहीं होगी. सुरक्षा के लिहाज से भारत सरकार ने इसे नकार दिया है. योजना को खारिज करने की सूचना गृह मंत्रालय की ओर से गूगल को दे दी गई है. ये जानकारी गृह मंत्रालय ने आज अपने लिखित जवाब में लोकसभा में दी है.
8GB रैम, 256GB मेमोरी, वायरलेस चार्जिंग के साथ Mi MIX 2S लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपना फ्लैगशिप Mi Mix 2S लॉन्च कर दिया है. यह बेजल लेस स्मार्टफोन है और Mi Mix 2 का अगला वर्जन है. Mi Mix और iPhone X के बाद से बेजल लेस स्मार्टफोन का ट्रेंड शुरू हो चुका है और कई कंपनियों ने iPhone X जैसे नॉच के साथ स्मार्टफोन्स लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं.
BSNL ऑफर: इस प्लान में 90 दिनों के लिए रोज मिलेगा 1.5 GB डेटा
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 551 रुपये का एक नया टैरिफ प्लान पेश किया है. ये एक डेटा प्लान है, इसमें कॉलिंग के फायदे ग्राहकों को नहीं दिए जाएंगे. हालांकि डेटा के साथ ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी के दौरान कॉलर ट्यून लगाने का मौका जरूर मिलेगा. 551 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को रीचार्ज की तारीख से लेकर 90 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा दिया जाएगा. इस तरह ग्राहकों को इस नए प्लान में कुल 135GB डेटा दिया जाएगा.
WhatsApp में जुड़ा नया फीचर, पेटीएम को मिलेगी टक्कर
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में भारतीय यूजर्स के लिए पेमेंट ऑप्शन का शुरुआत किया है. दरअसल व्हाट्सऐप का नया फीचर WhatsApp Pay डिजिटल पेमेंट है जो UPI पर आधारित है. नए वर्जन के व्हाट्सऐप में ये फीचर जुड़ा है जिसके तहत आप यहां से ही अपने कॉन्टैक्ट्स के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
भारतीय युवा बना सकते हैं Facebook जैसी कंपनी तो महिंद्रा करेंगे मदद
पिछले कुछ दिनों से चल रहे फेसबुक डेटा स्कैंडल के बीच अब भारत के लखपति कारोबारी आनंद महिंद्रा ने भारतीय युवाओं के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण संदेश लिखा है. ये संदेश उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है. महिंद्रा ने ऐसे किसी इंडियन स्टार्टअप को आमंत्रित किया है जो देश की अपनी सोशल नेटवर्किंग कंपनी बना सकते हैं.