JioPhone नहीं मिलेगा 'मुफ्त', खर्च करने होंगे 4,500 रुपये, शर्तों का हुआ खुलासा
रिलायंस जियो के जियोफोन की डिलीवरी यूं तो शुरू हो गई है और अभी भी काफी ग्राहक इसे खरीदने के लिए फिर से प्री-बुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब ग्राहकों के इन अरमानों को तगड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि शून्य रुपये वाले इस जियोफोन को लेकर कंपनी ने कुछ जरूरी नियम और शर्तों का खुलासा किया है.
डेटा है नया 'ऑयल' और भारत को किसी से लेने की जरूरत नहीं: मुकेश अंबानी
बुधवार से दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडियन मोबाइल कांग्रेस के पहले संस्करण का आगाज हो चुका है. कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने की. कार्यक्रम के दौरान रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमेन मुकेश अंबानी ने अपने स्पीच में कहा कि डेटा डिजिटल इकोनॉमी का ऑक्सीजन है. डेटा आज के दौर के लिए नया 'ऑयल' है.
Xiaomi दिवाली सेल: आज सिर्फ 1 रुपये में आपका हो सकता है मोबाइल
फ्लिपकार्ट और अमेजन के सेल तो खत्म हो गए लेकिन अब शाओमी का सेल आज से शुरू हुआ है. लगातार सेल के दौरान कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर ऑफर्स के साथ धड़ल्ले से बिके, अब खुद कंपनी के वेबसाइट पर बड़े ऑफर्स के साथ प्रोडक्ट्स सेल में रखे गए हैं. ग्राहकों को सिर्फ ऑफर्स ही नहीं दिए जा रहें हैं बल्कि वेबसाइट पर कई कॉन्टेस्ट भी खेलने का ऑफर भी दिया गया है.
ट्विटर ने किया ऐलान, जल्द कर सकेंगे 280 character वाले ट्वीट
140 करैक्टर के ट्वीट जल्द इतिहास बनने वाले हैं. ट्विटर जल्द ट्वीट की करैक्टर लिमिट को डबल करने जा रहा है. ट्विटर ने 280 करैक्टर्स वाले ट्वीट की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसकी जानकारी ट्विटर ने ट्वीट करके दी.
दुनिया का पहला फिडगेट स्पिनर मोबाइल भारत में लॉन्च
हांगकांग की कंपनी Chilli इंटरनेशनल होल्डिंग (HK) लिमिटेड ने दुनिया के पहले फिडगेट स्पिनर मोबाइल K188 और AGPS फोन F05 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इस फीचर फोन की कीमत 1200 से 1300 रुपये रखी गई है.