यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
फेसबुक ने चेताया, फिर हो सकती हैं डेटा लीक जैसी घटनाएं
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने निवेशकों आगाह किया है कि भविष्य में डेटा लीक जैसी और भी घटनाएं सामने आ सकती हैं, जिसके लिए उसे पहले से तैयार रहना चाहिए. फेसबुक ने यह जानकारी अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन की रिपोर्ट में दी है. फेसबुक ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं तो साइट को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
Jio ने पेश किया नया ऑफर, ग्राहकों को ऐसे मिलेगा लाभ
Jio ने Wi-Fi डोंगल खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक नए एक्सचेंज ऑफर की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को पुराने नॉन-जियो मॉडेम या डोंगल को एक्सचेंज करने पर JioFi 4G हॉटस्पॉट 999 रुपये में दिया जाएगा. ये ऑफर ग्राहकों को केवल ऑफलाइन स्टोर्स पर ही उपलब्ध होगा. साथ ही ये ऑफर सीमित समय के लिए ही ग्राहकों को दिया जाएगा.
4GB रैम और डुअल कैमरा सेटअप वाला ये स्मार्टफोन लॉन्च, जानें बाकी खूबियां
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Coolpad ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन Coolpad Cool 2 को लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी नहीं दी गई है. इसे केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है और उम्मीद है कि जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा.
फोर्ड की फ्रीस्टाइल भारत में लॉन्च, जानें तमाम खूबियां
फोर्ड फ्रीस्टाइल क्रॉस-हैचबैक को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. फोर्ड फ्रीस्टाइल के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, वहीं डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. फोर्ड फ्रीस्टाइल पेट्रोल और डीजल के लिए चार वेरिएंट- एंबिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में उपलब्ध रहेगी.
सैमसंग प्रीमियम सेगमेंट में टॉप कंपनी, OnePlus 5T बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन
Galaxy Note 8, Galaxy A8 Plus और हाल में ही लॉन्च हुए S9 और S9 Plus की सफलता पर सवार होकर सैमसंग प्रीमियम सेगमेंट में एक बार फिर टॉप कंपनी बन गई है और 2018 की पहली तिमाही में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा रही. एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.