भारत में कल लॉन्च होगा Moto G5S Plus, जानें खूबियां
Lenovo के स्वामित्व वाली मोटोराला कंपनी भारत में G-सीरीज के अपने तीसरे स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने कल यानी 29 अगस्त को Moto G5S Plus स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजना शुरू कर दिया है.
Vodafone ने प्री-पेड यूजर्स के लिए पेश किया ये जबरदस्त ऑफर
Vodafone ने सोमवार को ये घोषणा की कि उत्तर प्रदेश ईस्ट सर्किल के ग्राहकों को MyVodafone ऐप से रिचार्ज करने पर अनलिमिटेड सुपर प्लान्स पर 5 प्रतिशत का कैशबैक और 110 रुपये वाले रिचार्ज पर फुल टाक टाइम दिया जाएगा.
अपने सर्वर पर सारे कॉन्टैक्ट्स रखता है सराहा ऐप, फाउंडर ने बताई वजह
आमतौर पर ऐप्स इंस्टॉल होते वक्त ऐसे परमिशन्स की मांग करते हैं जिनकी उन्हें जरूरत होती है. लेकिन अगर कोई ऐप आपसे ऐसे परमिशन ले जिसकी जरूरत उस ऐप को नहीं है तो हैरानी जरूर होगी. सराहा इंस्टॉल करते समय आपसे आपकी पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट मांगी जाती है. लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर सराहा ऐप को आपके कॉन्टैक्ट्स की जरूरत ही नहीं तो यह आपसे मांगा क्यों जाता है?
JioPhone: टार्गेट से ज्यादा हुई प्री बुकिंग, इस दिन से मिलेगा फोन, फिलहाल बुकिंग सस्पेंड
JioPhone के लिए प्री बुकिंग 24 अगस्त की शाम से शुरू हुई. इसके लिए कस्टमर्स ने ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग की हैं. कुछ समय के लिए वेबसाइट क्रैश भी कर गई. हालांकि इसके बाद बुकिंग शुरू हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो के 4G फीचर फोन के लिए 3-4 मिलियन कस्टमर्स ने बुकिंग कराई है. हालांकि जियो ने अभी तक आधिकारिक आंकड़े नहीं बताए हैं.
UIDAI ने विकीलीक्स रिपोर्ट को नकारा, कहा- आधार डेटा सुरक्षित
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा कि आधार प्रणाली में डेटा सेंधमारी से बचाव के ठोस उपाय किए गए हैं. प्राधिकरण ने ऐसी खबरों को खारिज किया है कि कुछ विदेशी एजेंसियों ने आधार के बायोमेट्रिक डेटा तक कथित तौर पर पहुंचने का रास्ता बना लिया था.