यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
फेसबुक डेटा पर होगा यूजर का कंट्रोल, प्राइवेसी सेटिंग्स में बड़े बदलाव
फेसबुक/कैंब्रिज ऐनलिटिका डेटा लीक का मामला काफी बड़ा हो चुका है और अब फेसबुक की प्राइवेसी और सिक्योरिटी से जुड़ी कई खामियां सामने आनी शुरू हो गई हैं. रिपोर्ट आने के कुछ ही दिनों में मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक में बड़े बदलाव करने की बात की है जो अब कर दिया गया है.
डुअल कैमरा सेटअप और 3GB रैम के साथ Huawei का ये स्मार्टफोन लॉन्च
Huawei Y7 Prime 2018 को लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले कंपनी ने P20 और P20 Pro को भी लॉन्च किया था. ये नया स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Huawei Y7 Prime का ही नया वर्जन है. Huawei Y7 Prime स्मार्टफोन में 18:9 रेश्यो के साथ 5.99-इंच डिस्प्ले दिया गया है. हालांकि इसमें नॉच नहीं है.
Xiaomi ने लॉन्च किया नया स्मार्ट स्पीकर, ये हैं धांसू फीचर्स
Mi MIX 2S स्मार्टफोन को लॉन्च करने के साथ ही शाओमी ने शंघाई के इवेंट में अपने नए Mi AI स्पीकर मिनी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस नए स्पीकर का मुकाबला अपने सेगमेंट में Amazon Echo Dot, Google Home Mini और Apple HomePod से रहेगा. इस स्पीकर की कीमत CNY 169 (लगभग 1,800 रुपये) रखी गई है. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिली है.
Moto के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है ₹6,000 तक की छूट
मोटोरोला भारत में अपने चार स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है. ये डिस्काउंट ऑफर मोटो फेस्ट सेल के तहत दिया जा रहा है. इस ऑफर में Moto E4 Plus, Moto X4, Moto G5S Plus और Moto Z2 Play स्मार्टफोन शामिल है. ये सेल 29 मार्च गुरुवार तक जारी रहेगा. सेल के दौरान इन स्मार्टफोन्स पर 6,000 रुपये तक की छूट का फायदा ग्राहक उठा पाएंगे. इन स्मार्टफोन्स को ग्राहक अमेजन, फ्लिपकार्ट, रिटेल स्टोर्स और देशभर के सारे मोटो हब्स से खरीद पाएंगे.
ऐपल ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता iPad (2018)
अमेरिकी टेक्नॉलॉजी कंपनी ऐपल ने एक नया टैबलेट लॉन्च किया है. इसे शिकागो के एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है. यह 9.7 इंच का है और इसे iPad (2018) कहा जाएगा. इसकी खासियत ये है कि इसमें ऐपल पेंसिल का सपोर्ट दिया गया है. ऐपल पेंसिल स्टाइलस है जिसे कंपनी iPad Pro के लॉन्च के दौरान पेश किया था. ये बात अलग है कि ऐपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स स्टाइलस का मजाक उड़ाते थे. बहरहाल अब बात करते हैं इस नए iPad में क्या खास है, क्या फीचर्स हैं और कीमत क्या है.