scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

Vodafone ने लॉन्च किए दो धमाकेदार प्लान, मिलेगा 84GB डेटा

Vodafone ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं, जिसमें रोज 1GB डेटा और फ्री कॉल्स दिए जाएंगे. पहला प्लान उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो लंबे समय के लिए रिचार्ज कराना चाहते हैं वहीं दूसरा प्लान केवल 28 दिनों के लिए है. ये प्लान उस समय लॉन्च किए गए हैं, जब रिलायंस जियो ने अपने कुछ प्लान्स में बदलाव किए हैं.

Sony ने भारत में लॉन्च किए दो मिड रेंज स्मार्टफोन्स, ये हैं खूबियां

Sony इंडिया ने शुक्रवार को भारत में दो नए एंड्रायड स्मार्टफोन Xperia R1 Plus और Xperia R1 को लॉन्च किया. सोनी के मुताबिक, दोनों ही स्मार्टफोन्स मिड रेंज ग्राहकों को टारगेट कर उतारा गया है. कंपनी के मुताबिक ये स्मार्टफोन्स फास्ट अपलोड और ब्राउजिंग को सपोर्ट करते हैं.

Advertisement

Airtel फिर लाने जा रहा है सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 1,699 रुपये

टैरिफ वार से लेकर सस्ते फोन तक जियो और एयरटेल के बीच लगातार मुकाबला जारी है. हाल ही में एयरटेल ने कार्बन की साझेदारी में सस्ता 4G स्मार्टफोन Karbonn A40 लॉन्च किया था. इसका मुकाबला जियोफोन से माना जा रहा था. अब एयरटेल एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.

Yamaha ने पेश की थ्री-व्हीलर स्पोर्ट्स बाइक, जबरदस्त हैं खूबियां

टोक्यो मोटर शो 2017 में यामाहा ने अपने कुछ आइडिया बेस्ड मॉडल्स को पेश किया है. इनमें से एक मॉडल Yamaha Niken को कंपनी ने पेश किया है, जो तीन पहियों वाली है. 3 चक्कों वाली ये स्पोर्ट्स बाइक LMW टेक्नोलॉजी से लैस है. LMW यानी लीनिंग मल्टी व्हील टेक्नोलॉजी, ये एक स्पेशल टेक्नोलॉजी जिससे बाइक को बेहतरीन ग्रिप मिलती है.

20MP फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo F5, यहां जानें तमाम खूबियां

चीनी हैंडसेट निर्माता Oppo ने गुरुवार को अपने लैटेस्ट सेल्फी बेस्ड स्मार्टफोन Oppo F5 को लॉन्च कर दिया है. Oppo का ये स्मार्टफोन भी पिछले स्मार्टफोन्स की तरह सेल्फी को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है और इसके फ्रंट कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ब्यूटी टेक्नोलॉजी दिया गया है. साथ ही नए Oppo F5 में मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से स्लिम बेजल वाला डिस्प्ले भी दिया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement