यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
कैशलेस होने जा रही हैं रेलगाड़ियां, डिजिटल वॉलेट से होगा चाय-नाश्ता का पेमेंट
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों का खास ख्याल रखते हुए एक नई पहल करने जा रही है. अधिकारियों ने दावा किया कि रेलवे जल्द ही रेलगाड़ियों में भी कैशलेस सुविधा मुहैया कराएगा. इससे यात्रियों को खाने-पीने की चीजों को खरीदने में काफी आसानी होगी. यात्री ट्रेनों में ऐप और पेटीएम के जरिए भी अपना भुगतान कर पाएंगे.
जियो इफेक्ट: Airtel ने पेश किया नया प्लान, रोज मिलेगा 1.4GB डेटा
डेटा के लिहाज से अभी भी बाजार में जियो का दबदबा कायम है. एयरटेल समेत तमाम कंपनियां कई बड़े ऑफर्स बीच-बीच में पेश करते रहती हैं, लेकिन जियो से बराबरी के लिए कुछ ना कुछ कम रह ही जाता है. अब जियो के 149 रुपये और 198 रुपये वाले प्लान से मुकाबले के बीच एयरटेल ने 219 रुपये का प्रीपेड पैक लॉन्च किया है.
Belkin का नया वायरलेस चार्जिंग पैड लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये
US बेस्ड मोबाइल एसेसरीज कंपनी Belkin ने iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X के लिए नया बूस्ट अप वायरलेस चार्जिंग पैड पेश किया है. इसमें Qi टेक्नोलॉजी मौजूद है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी है. ग्राहक इस चार्जर को अमेजन इंडिया और ऐपल रिसेलर्स से 30 अप्रैल से खरीद पाएंगे.
49-इंच का 4K स्मार्ट TV 29,999 रुपये में लॉन्च, जानें खूबियां
घरेलू TV निर्माता कंपनी Daiwa ने भारत में अपने दो नए स्मार्ट TV- 49-इंच और 55-इंच 4K डिस्प्ले के साथ D55UVC6N और D49UVC6N को लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत क्रमश: 29,999 रुपये और 36,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इन मॉडलों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीद पाएंगे.
Honor 7X को मिलने जा रहा है एंड्रॉयड ओरियो का अपडेट
Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने हाल ही में उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की थी, जिनमें एंड्रॉयड ओरियो का अपडेट दिया जाएगा. अब कंपनी ने घोषणा की है कि 30 अप्रैल से Honor 7X में EMUI 8.0 के साथ स्टेबल ओरियो का अपडेट दिया जाएगा. फिलहाल इसे अमेरिका में जारी किया जाएगा. उम्मीद है कि जल्दी ही अपडेट भारत में भी उपलब्ध करा दिया जाएगा.