scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

Xiaomi Redmi 5 का ये खास वेरिएंट हुआ लॉन्च

चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी ने Redmi 5 का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट में 4GB रैम दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं और यह तीसरा वेरिएंट है.Redmi 5 के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत CNY 1,099 (लगभग 11,000 रुपये) है.

Jio का बड़ा धमाका, पेश हुए 4 नए प्लान्स, इसमें मिलेगा 6GB डेटा

कुछ दिन पहले रिलायंस जियो ने जियोफोन के लिए 49 रुपये वाले टैरिफ प्लान के साथ चार नए डेटा एड-ऑन टैरिफ प्लान को लॉन्च किया था. लेकिन तब कंपनी ने डेटा ऑफर्स की जानकारी नहीं दी थी. ये डेटा पैक 11 रुपये,  21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये के थे. हालांकि अब टेलीकॉम इन्फो के हवाले से खबर मिली है कि इन्हें कुछ समय में ही लाइव कर दिया जाएगा.

Advertisement

भारत में लॉन्च हुआ Moto X4 का नया वेरिएंट, ये है ऑफर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने Moto X4 का एक नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. इसमें Android 8.0 Oreo के साथ 6GB रैम दिया गया है. हाल ही में कंपनी ने इसके लिए टीजर भी जारी किया था. इस नए वैरिएंट की कीमत 24,990 रुपये रखी गई है और यह स्टेर्लिंग ब्लू और सुपर ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.

₹600 में लॉन्च हुआ दमदार बेस वाला इयरफोन

हॉन्ग-कॉन्ग बेस्ड पोर्टेबल ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी साउंड वन ने E10 इन इयर हेडफोन की लॉन्चिंग के साथ ही ऑफर्स भी दिए हैं. कंपनी का लक्ष्य आगामी वैलेनटाइन डे के मौके को भुनाना है. कंपनी ने इस नए इन हेडफोन की कीमत 600 रुपये रखी है. इसमें ग्राहकों को 6 महीने की वारंटी भी मिलेगी.

Vodafone का नया ऑफर, 47 रुपये में मिलेगा 1GB डेटा

Vodafone इंडिया देशभर के सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए 47 रुपये में 1GB 3G/4G डेटा मुहैया करा रहा है. ऑफर को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट में लिस्ट किया गया है. इच्छुक ग्राहक मायवोडाफोन ऐप या कंपनी के वेबसाइट से प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement