scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

iPhone X: स्क्रीन बदलवाने का खर्च जानकार उड़ जाएंगे होश

Apple के बहुचर्चित फ्लैगशिप iPhone X की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. ग्राहकों को भारत में ये 3 नवंबर से उपलब्ध भी हो जाएगा. करीब 1 लाख रुपये की कीमत वाले इस आईफोन से जुड़ी एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसके बाद आप इसे खरीदने से पहले दस बार सोचेंगे.

4G सपोर्ट वाला Swipe Slate Pro टैबलेट भारत में लॉन्च, ये है कीमत

घरेलु स्मार्टफोन और टैब मेकर ब्रांड स्वाइप टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को अपने Slate Pro टैबलेट के अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च किया. 10.1-इंच HD (1280x800 पिक्सल) IPS डिस्प्ले के साथ 4G सपोर्ट वाले इस टैबलेट की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है.

Land Rover Discovery का 7 सीटर मॉडल भारत में लॉन्च, ये हैं खूबियां

Land Rover ने भारत में अपनी नई सेवन सीटर SUV Discovery को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 71.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. ये सात सीटों वाली SUV पेट्रोल और इंजन के साथ पांच वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1 करोड़ से भी ज्यादा है.

Advertisement

Airtel 144 रुपये वाले इस प्लान में दे रहा है अनलिमिटेड कॉल और 4G डेटा

अपने ग्राहकों को बचाए रखने के लिए एयरटेल ने हाल के दिनों में लगातार कई नए प्लान्स पेश किए हैं. कुछ समय से कंपनी FRC144 का प्लान अपने ग्राहकों के लिए पेश कर रही है. इससे नेटवर्क से जुड़ने वाले नए ग्राहकों को फायदा मिलेगा.

अब ये कंपनी दे रही है 143 रुपये में अनलिमिटेड कॉल और 4G डेटा

जियो के आने के बाद से ही भारत में सभी कंपनियों के बीच लगातार टैरिफ वार जारी है. इसी बीच टेलीनॉर ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए ऑफर जारी किए हैं. अगर आप आंध्र प्रदेश और सर्किल में रहते हैं और सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो टेलीनॉर का ये ऑफर आपको फायदा पहुंचा सकता है.

Advertisement
Advertisement