scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

पोर्न देखते हैं तो सावधान! पैसे लूट सकते हैं साइबर अपराधी

साइबर अपराधियों ने भोले-भाले इंटरनेट यूजर्स को डराकर पैसे लूटने का एक और नया तरीका इजाद कर लिया है. ये नया तरीका ऐसा है कि कोई भी अपनी इज्जत बचाने की खातिर इनके झांसे में आसानी से आ सकता है. इस नए षड्यंत्र में अपराधी यूजर्स को कहते हैं कि, हमने आपका कम्प्यूटर हैक कर लिया है और पोर्न देखते हुए आपकी रिकॉर्डिंग की है. अगर आप चाहतें हैं ये वीडियो डिलीट हो जाए, तो आपको पैसे देने होंगे.

iPhone X बिकेगा ऐपल का, कमाई होगी सैमसंग की, जानें क्या है गणित

दुनिया की दो बड़ी कंपनियां ऐपल और सैमसंग एक दूसरे की प्रतिद्वंदी हैं. ऐपल ने हाल ही में iPhone 8 और iPhone 8 Plus के साथ iPhone X भी लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन एक तरह से सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy Note 8 और Galaxy S8 के राइवल है. लेकिन iPhoen X की बिक्री से भी सैमसंग का फायदा होगा.

Advertisement

नए अवतार में भारत में लॉन्च हुई Kawasaki की ये दमदार बाइक

Kawasaki मोटर्स ने भारत में अपने Kawasaki Z900 मेटालिक स्पार्क ब्लैक एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस लिमिटेड एडिशन बाइक में नया पेन्ट स्किम और ग्राफिक्स दिया गया है. इससे इस नेकिड मोटरसाइकल को आई-कैची लुक मिल रहा है.

Jio का नया ऑफर, इस पुराने प्लान में अब मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

रिलायंस जियो के ऑफर्स खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं. लोगों को आजकल जियो की आदत सी हो गई है. कभी बड़े ऑफर्स तो कभी प्लान में बदलाव, फिलहाल JioFi डिवाइस में भी ऑफर दिया जा रहा है. लेकिन इस बीच कंपनी ने गुप्त तरीके से अपने पुराने 149 रुपये वाले प्लान में बड़ा बदलाव किया है. इस प्लान में जहां पहले केवल 2GB डेटा दिया जाता था, उसे अब अनलिमिटेड डेटा कर दिया गया है.

Google Pixel 2, Pixel 2 XL कल होंगे लॉन्च, तस्वीरें और कीमतें लीक

Google का इस साल का सबसे बड़ा इवेंट मेड बाइ गूगल कल आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट में कंपनी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 2 और Pixel 2 XL लॉन्च करेगी. इस दौरान कंपनी कुछ नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है. चूंकि ऐपल और सैमसंग के फ्लैगशिप बाजार में आ चुके हैं और अब गूगल के लिए रास्ता आसान नहीं है. क्योंकि iPhone X में कई सारे क्रांतिकारी बदलाव किए गए हैं और गूगल के नए पिक्सल में क्या कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिलेंगे या नहीं यह बड़ा सवाल है.

Advertisement
Advertisement