scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

LG ने लॉन्च किया iPhone X से भी महंगा स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास

एलजी ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो iPhone X से भी महंगा है. यह कंपनी का प्रीमियम सिग्नेचर एडिशन स्मार्टफोन है जिसे पिछले साल भी कंपनी ने लॉन्च किया था. अब कंपनी ने Signature edition 2018 लॉन्च किया है जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 23 हजार रुपये है. जबकि iPhone X के टॉप मॉडल की कीमत 1 लाख 2 हजार रुपये है.

ई-कॉमर्स पर नई पॉलिसी, विदेश नहीं जाएगा आपका डेटा

केंद्र सरकार देश में सभी ई-कॉमर्स से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए एक नियामक और कानून तैयार कर रही है. रॉयटर्स द्वारा देखे गए ड्राफ्ट पॉलिसी डॉक्यूमेंट के मुताबिक यह कदम महत्वपूर्ण है क्योंकि तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन रिटेल सेक्टर में कानूनी अनिश्चितता खत्म हो जाएगी.

Advertisement

TRAI चीफ Vs हैकर्स: ऐसे समझें क्या है आधार लीक का पूरा मामला

आधार की डीटेल्स इंटरनेट पर लीक होना, ये काफी पहले से चल रहा है. कई बार इंटरनेट सर्च से लोगों की आधार जानकारी उपलब्ध हुई तो कई बार सरकारी वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध हुई है. धीरे-धीरे आधार अथॉरिटी की तरफ से दावा किया गया कि यह सिक्योर है और लीक नहीं किया जा सकता है. कुछ हैकर्स लगातार दावा करते हैं कि आधार की सुरक्षा में सेंध आसानी से लगाया जा सकता है.

तीसरी तिमाही में 4.16 करोड़ आईफोन्स बिकने की संभावना

ऐपल अपने त्रैमासिक नतीजे 31 जुलाई को जारी करने वाली है, इससे पहले एक विश्लेषक के हवाले से ऐपल इनसाइडर की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 की तीसरी तिमाही में ऐपल द्वारा कुल 4.16 करोड़ आईफोन की बिक्री करने की संभावना है. इस रिपोर्ट में कहा गया, 'साल-दर-साल आधार पर ऐपल की बिक्री की वृद्धि दर 3 फीसदी हो सकती है.'  

Hero Karizma ZMR की भारत में फिर से वापसी, कीमत ₹1.08 लाख

करीब डेढ़ साल बाद Hero Karizma ZMR को भारत में फिर से लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी की वेबसाइट में इसकी जानकारी दी गई है. 2018 Hero Karizma ZMR देश में दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड और डुअल टोन में उपलब्ध है. इनकी कीमत क्रमश: 1.08 लाख रुपये और 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

Advertisement
Advertisement