यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
WhatsApp पेमेंट सेवा: अगले हफ्ते तक देशभर में सभी के लिए
डिजिटल पेमेंट को लेकर भारत में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच खबर मिली है कि फेसबुक के स्वामित्व वाला WhatsApp भारत में अगले हफ्ते तक पेमेंट सर्विस लॉन्च कर सकता है. मामले से जुड़े लोगों ने बताया है कि बावजूद इसके पार्टनर्स पूरी तरह से तैयार नहीं हैं.
इस देश में एक महीने के लिए फेसबुक पर लग सकता है बैन
पापुआ न्यू गिनी की सरकार यूजर्स के व्यवहार समझने और फर्जी खबरों से उन्हें बचाने के लिए फेसबुक को एक महीने के लिए प्रतिबंधित करने की योजना बना रही है.
Redmi 6 Plus में दिया जाएगा iPhone X जैसा नॉच?
चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी Redmi सीरीज का नया स्मार्टफोन लेकर आ सकती है. खास बात ये है कि ट्रेंड के लिहाज से इस स्मार्टफोन में भी नॉच दिया जा सकता है. हाल ही में एक तस्वीर लीक हुई है जिसमें नॉच देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Redmi 6 है.
iPhone 9 में मिल सकता है 3 रियर कैमरा, 3D सेंसिंग सेंसर भी
ऐसा लग रहा है कि जल्द ही अब दो रियर कैमरे का ट्रेंड पुराना होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल iPhone 9 में तीन रियर कैमरे देने की तैयारी में है. डॉयचे सिक्योरिटी अनालिस्ट जियालिन ल्यू का मानना है कि ताइवान से आ रही है जहां से ऐपल के ज्यादातर कॉम्पोनेंट्स सप्लाई होते हैं. इस जानकारी के आधार पर उन्होंने कहा है कि इस बार एक वेरिएंट ऐसा आ सकता है जिसमें तीन रियर कैमरे दिए जाएंगे.
रिलायंस जियो: 1000 रुपये में हर महीने मिलेगा 100Mbps ब्रॉडबैंड, कॉल, वीडियो
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अंतर्गत आने वाली टेलीकॉम कंपनी जियो अपने ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत 1000 रुपये प्रति महीने की दर से इंटरनेट सेवा, वीडियो और वॉयस कॉल का ऑफर दे सकती है. इस सर्विस को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.