scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

Apple ला रहा है ऐसा चार्जर, दूर बैठे एक साथ चार्ज होगें कई डिवाइस

ऐपल ने एक ऐसा पैटेंट फाइल किया है, जिससे किसी दिन ऐसा भी होगा कि आप दूसरे कमरे बैठकर अपना iPhone चार्ज कर पाएंगे. इस नए पैटेंट में  बताया गया है कि वायरलेस और वायर के सहारे एक समय में बहुत सारे डिवाइस को पावर सप्लाई किया जा सकता है. साथ ही इसमें ये भी तय किया जा सकता है कि कौन से डिवाइस को पहले चार्ज करना है किसे बाद में.

Xiaomi Mi A1 को जारी किया गया एंड्रॉयड ओरियो अपडेट

Xiaomi आधिकारिक तौर पर अपने एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Xiaomi Mi A1 पर एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का रोलआउट शुरू कर दिया है. याद के तौर पर बता दें इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने कुछ बीटा टेस्टर्स के साथ ओरियो की टेस्टिंग शुरू की थी. लेकिन आज से सभी Mi A1 को ये अपडेट जारी किया जा रहा है.

Advertisement

Kawasaki की नई क्रूजर Vulcan S भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

इंडिया कावासाकी मोटर ने कुछ समय पहले ही टीजर जारी करने के बाद भारत में अपनी नई क्रूजर Vulcan 650S को लॉन्च कर दिया है. कंपनी इसका टीजर कुछ समय पहले अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था.  Vulcan 650S की कीमत भारत में 5.44 लाख रुपये रखी गई है. इसे आधिकारिक तौर पर ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया जाएगा.

नए साल की खुशी होगी दोगुनी, इस iPhone पर मिल रही है ₹9 हजार की छूट

अगर नए साल का आगाज iPhone 8 के साथ करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा अवसर हो सकता है. ई-कॉमर्स साइट Amazon पर iPhone 8 के 64GB वैरिएंट पर 9,010 रुपये की छूट दी जा रही है. अब इस iPhone की कीमत 54,990 रुपये हो गई है. इसे 64,000 रुपये में लिस्ट किया गया था.

नवंबर में भी Jio ने मारी बाजी, 4G डाउनलोड स्पीड में सबसे आगे

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के मायस्पीड ऐप में जारी डेटा के मुताबिक नवंबर में रिलायंस जियो की औसत 4G डाउनलोड स्पीड  21.8Mbps रही है. ये अक्टूबर के डाउनलोड स्पीड 21.9Mbps से कुछ अंश कम है. ये  4G डाउनलोड स्पीड  मायस्पीड ऐप में दूसरे नंबर पर बने हुए वोडाफोन के 9.9Mbps से दोगुनी है. ट्राई के ऐप में डाउनलोड चार्ट पर जियो लगातार टॉप पर बना हुआ है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement