गूगल ने की 'प्ले स्टोर' की सफाई, हटाए गए 7 लाख ऐप्स, ये है वजह
गूगल ने एंड्रॉयड प्ले स्टोर से पिछले साल 7 लाख ऐप्स हटाए हैं. कंपनी ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर की पॉलिसी के उल्लंघन करने की वजह से हटाया है. इतना ही नहीं गूगल ने 1 लाख डेवेलपर्स को भी प्ले स्टोर से हटाया है जो सही नहीं थे. ये ऐसे डेवेलपर्स थे जो अश्लील, मैलवेयर वाला ऐप और ऐसे ऐप्स अपलोड करते थे जो गूगल की पॉलिसी के खिलाफ है.
एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Sharp S3 हुआ लॉन्च, जानें खूबियां
जापानी कंपनी Sharp ने अपने लैटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन S3 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत JPY 32,400 (लगभग 19,000 रुपये) रखी है. Sharp S3 को चार कलर वैरिएंट- फिरोजी, नेवी ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. हालांकि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है.
क्या अब Instagram से भी होगी वीडियो कॉलिंग?
अपने यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज फीचर उपलब्ध कराने के बाद रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इंस्टाग्राम वीडियो कॉल फीचर लाने के लिए टेस्टिंग कर रहा है. अगर फीचर वाकई लाया जाता है तो ये फीचर इंस्टाग्राम को स्नैपचैट के काफी करीब ले आएगा. क्योंकि स्नैपचैट पहले से ही यूजर्स को ऑडियो और वीडियो कॉल करने की क्षमता देता है. हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी आम नहीं की गई है.
अब गूगल ऐसिस्टेंट से हिंदी में पूछें सवाल, मिलेंगे जवाब
गूगल ऐसिस्टेंट अब हिंदी भी समझेगा. गूगल ऐसिस्टेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ट वर्चुअल ऐसिस्टेंट है जिसे गूगल ने बनाया है. इससे पहले तक इसमें हिंदी का सपोर्ट नहीं था. यानी अब गूगल ऐसिस्टेंट आपके सवालों का जवाब हिंदी में देगा. इस नए सपोर्ट के साथ ही गूगल ऐसिस्टेंट हिंदी सपोर्ट देने वाला पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऐसिस्टेंट बन गया है.
भारत में अब इस स्मार्टफोन के लिए जारी हआ एंड्रॉयड ओरियो अपडेट
HTC इंडिया ने ये घोषणा की कि HTC U11 यूजर्स के लिए एंड्रॉयड ओरियो सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट किया जा रहा है. कुछ यूजर्स ने जानकारी दी कि उन्हें अपडेट प्राप्त हुआ. इस फाइल का साइज करीब 1.48GB है. ये एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का अपडेट यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट v3.16.708.3 में मिलेगा. साथ ही यूजर्स को HTC U11 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए सिस्टम को बेहतर बनाने वाले अपडेट भी मिलेंगे.