scorecardresearch
 

ऑटो से लेकर मोबाइल तक यहां जानें आज दिनभर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

अगले iPhone में होंगी ये खूबियां, डिजाइन लीक से हुआ खुलासा

सितंबर में ऐपल का फ्लैगशिप iPhone लॉन्च होगा. तस्वीरें, स्पेसिफिकेशन्स और संभावित फीचर्स की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है. चाहे बात होम बटन की जगह बायोमैट्रिक सेंसर देने की बात हो या फिर बिना बेजल की स्क्रीन की. iPhone 8 की कथित तस्वीरें, डायग्राम और कॉन्सेप्ट आ चुके हैं.

Micromax ने फ्रंट फ्लैश के साथ लॉन्च किया Selfie 2, जानें कीमत

Micromax ने पिछले हफ्ते अपने आधिकारिक वेबसाइट में नए स्मार्टफोन  Micromax Selfie 2 को लिस्ट किया था. अब इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे 1 अगस्त से सारे मेजर रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

स्नैपडील-फ्लिपकार्ट के बीच नो-डील, बाजार में पकड़ के लिए बनाई नई रणनीति

Advertisement

ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील ने फ्लिपकार्ट के साथ अधिग्रहण को लेकर बातचीत समाप्त कर दी है. कंपनी ने कहा है कि वह अपना कामकाज जारी रखेगी और स्वतंत्र तरीके से रास्ते पर आगे बढ़ेगी. ऐसी खबरें थी कि स्नैपडील अपना कारोबार फ्लिपकार्ट को 90 से 95 करोड़ डालर में बेचने के लिये बातचीत कर रही है.

WhatsApp बिजनेस फीचर, जानिए कैसे करेगा यह काम

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाने की तैयारी में है. इसके बारे में कंपनी ने कुछ महीने पहले बताया था कि वो बिजनेस कम्यूनिकेशन के लिए व्हाट्सऐप में कुछ खास फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है. अब कुछ स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं, जिसमें बिजनेस अकाउंट वेरिफाई कराने का प्रावधान शामिल है.

Jeep ने भारत में लॉन्च की है पावरफुल एसयूवी, जानिए क्या इसमें खास

अमेरिकी ऑटोमोबील कंपनी जीप ने भारत में अपनी एसयूवी Jeep Compass लॉन्च की है. हालांकि इसे आधिकारिक तौर पर पहले ही पेश किया गया था, लेकिन आज इसकी कीमत का ऐलान हुआ है. इसकी शुरुआती कीमत 14.95 लाख रुपये है जबकि टॉप मॉडल 20.65 लाख रुपये की है.

Advertisement
Advertisement