scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

फेसबुक डेटा लीक: हालिया विवाद से कंपनी को इस तरह लगा झटका

फेसबुक का नाम जब से कैंब्रिज एनालिटिका के डेटा लीक से जुड़ा है तब से फेसबुक के लिए कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जहां एक तरफ इस विवाद के बाद से लोगों के अंदर फेसबुक को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई तो वहीं दूसरी ओर फेसबुक के कारोबार पर भी इसका अच्छा खासा असर दिख रहा है.

GoPro का नया HERO स्पोर्ट्स एक्शन कैमरा भारत में लॉन्च, 2 अप्रैल से सेल

पॉपुलर एक्शन कैमरा ब्रांड GoPro ने भारत में एक नया वाटरप्रूफ कैमरा लॉन्च किया है. नया GoPro HERO स्पोर्ट्स एक्शन कैमरा 10 मीटर तक पानी में काम करेगा और इसमें वाइड व्यू, वॉयस कंट्रोल और स्टेबिलाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बिक्री 2 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर होगी. नए GoPro HERO की कीमत भारत में 18,990 रुपये रखी गई है.

Advertisement

BSNL ने उतारे ये नए प्रीपेड प्लान्स, इस पोस्टपेड प्लान में हुआ बदलाव

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने कई नए प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं. साथ ही अपने पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव भी किया है. नए प्लान्स की कीमतें 118 रुपये, 379 रुपये और 551 रुपये रखी गई हैं. इसमें 118 रुपये वाले सस्ते प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दिल्ली और मुंबई रोमिंग शामिल नहीं) के साथ कुल 1GB 3G/4G डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

Xiaomi का नया TV लॉन्च, जानें इसमें क्या है खास

Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार चीन में Mi TV सीरीज में एक नए प्रोडक्ट Mi TV 4S को जोड़ा है. कंपनी ने 55 इंच वाले Mi TV 4S को चीन में लॉन्च किया है. इस 4K TV में HDR डिस्प्ले, पैचवॉल, डॉल्बी ऑडियो और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. 55-इंच Mi TV 4S की चीन में कीमत CNY 2,999 (लगभग 31,100 रुपये) रखी गई है.

भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है Huawei का 3 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन

Huawei अपने नए स्मार्टफोन्स P20 और P20 Pro को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों ही स्मार्टफोन्स को इस हफ्ते की शुरुआत में पेरिस में एक इवेंट के दौरान पेश किया गया था. ये मॉडल्स Huawei P10 के ही अपग्रेडेड वर्जन हैं. इन स्मार्टफोन्स की खूबियों की बात करें तो इनमें खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड कैमरा फीचर्स दिए गए हैं. भारत में इन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग के संदर्भ में कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर टीजर जारी किया है.

Advertisement
Advertisement