scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ सस्ता Nokia 2, जानें खूबियां

Nokia ने अपने प्रोडक्ट लाइनअप में सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन जोड़ते हुए भारत में  Nokia 2 को लॉन्च कर दिया है. इसे नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान पेश किया गया. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी है जो 4100mAh की है. इससे 2 दिन तक फोन को चलाया जा सकता है.

दिसंबर में भारतीयों को मिल सकता है WhatsApp पेमेंट फीचर

Whatsapp ने हाल ही में अपने ios और एंड्रायड यूजर्स के लिए लाइव लोकेशन और डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को पेश किया था. अब कंपनी एक बड़े काम के फीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ऐप में पेमेंट ऑप्शन को जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसकी मदद से अपने कॉन्टैक्ट्स के बीच डिजिटल ट्रांजैक्शन करना संभव होगा.

Advertisement

लॉन्च से पहले लीक हुईं HTC U11 Life की जानकारियां

HTC U सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन गुरुवार को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन उससे पहले ही इस समार्टफोन की जानकारियां लीक हो गई हैं. साथ ही खबर ये भी मिली है कि HTC U11 Life गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा.

पेश हुआ होंडा का इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत एक्टिवा से भी ज्यादा

होंडा ने टोक्यो मोटर शो में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से लोगों को रूबरू कराया, जिसका नाम PCX इलेक्ट्रिक रखा गया है. ये स्कूटर शहर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. ये 1,923mm लंबा, 745mm चौड़ा और 1,107mm ऊंचा है.

फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव हो सकता है 2 नवंबर को लॉन्च होने वाला Oppo F5

Oppo F5 को फिलिपिंस मार्केट में लॉन्च किया गया है और कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी में है. यदि फ्लिपकार्ट टीजर का भरोसा किया जाए तो Oppo F5 देश में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर सेल किया जा सकता है. फ्लिपकार्ट में इसके लॉन्च के लिए खास तौर पर एक पेज तैयार किया गया है. पेज पर Oppo F5 के लॉन्च इवेंट को गुरुवार को लाइव दिखाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement