scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

3 चोर ले उड़े iPhone X के 300 यूनिट, लागत लगभग ढाई करोड़

एक तरफ जहां पूरी दुनिया में iPhone X के लिए दिवानगी छाई हुई है और लोग लाइनों में लगे हुए हैं. दूसरी तरफ कुछ चोरों ने इन लाइनों से बचने का तरीका निकाल डाला. तीन चोरों ने बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में ऐपल स्टोर के बाहर खड़े UPS ट्रक से करीब 300 यूनिट iPhone X चुरा लिए.

सेल शुरू होते ही कुछ मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हो गया iPhone X: एयरटेल

भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने कहा कि सेल ओपन होने के कुछ मिनट में ही iPhone X आउट ऑफ स्टॉक हो गया. सेल एयरटेल ऑनलाइन स्टोर में 3 नवंबर 6.00 pm को शुरु की गई थी. एयरटेल की ओर से जारी बयान में कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को नया स्टॉक आते ही नोटिफिकेशन दे दिया जाएगा.

ब्लू व्हेल के बाद अब ये गेम पहुंचा भारत, हारने पर देना होता है न्यूड फोटो

Advertisement

कुछ समय पहले ब्लू व्हेल गेम के चलते दुनियाभर में आत्महत्या की घटनाएं सामने आईं थी, तब भारत में भी इसके चलते कई गेमर्स ने खुदकुशी कर ली थी. अब एक नए गेम का मामला भारतीय पुलिस प्रशासन के सामने आया है. इस गेम का नाम है 'डेयर एंड ब्रेव'.

अगले महीने से बंद हो जाएगी रिलायंस कम्यूनिकेशन की वॉयस कॉल सर्विस

टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस कम्यूनिकेशन (Rcom) 1 दिसंबर से वॉयस कॉल सर्विस बंद करने जा रहा है. साल के अंत तक ग्राहक दूसरे नेटवर्क का रूख कर सकते हैं. शुक्रवार को टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने ये जानकारी दी.

Jio इफेक्ट: 70 दिन 70GB डेटा, Airtel लेकर आया धांसू प्लान

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल जियो से मुकाबले में हर मुमकिन कोशिश करती नजर आती है. इस बार एयरटेल ने जियो के 399 रुपये वाले प्लान को चुनौती देने के लिए अपना एक नया टैरिफ प्लान पेश किया है. ये प्लान है 448 रुपये वाला.

Advertisement
Advertisement