Jio की टक्कर में Airtel का धमाका, एक साथ कई बड़े आफर्स
जियो की आंधी से बचने के लिए एयरटेल हर मुमकिन कोशिश करते नजर आ रहा है. कंपनी ने फिर कुछ नए प्लान्स की घोषणा की है. जो ग्राहकों को लुभाने और ट्रेंड को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं. इतना ही नहीं एयरटेल ने कुछ कैशबैक ऑफर्स की भी घोषणा की है.
Nikon ने भारत में लॉन्च किया दमदार कैमरा D850, जानें खूबियां
अपने FX फॉर्मेट के DSLR कैमरों की रेंद का विस्तार करते हुए इमेजिंग टेक्नोलॉजी दिग्गज Nikon इंडिया ने सोमवार को 2,54,950 रुपये में Nikon D850 लॉन्च किया. Nikon D850 में 47.5 मेगापिक्सल का BSI CMOS सेंसर लगा है. इसकी केवल बॉडी की कीमत 2,54,950 रुपये है, जबकि 'AF-S NIKKOR 24-120mm f/4G ED VR' लेंस के साथ इसकी कीमत 2,99,950 रुपये रखी गई है.
अब इस कंपनी ने पेश किया 101 रुपये वाला ये खास ऑफर
ओणम के खास मौके पर रिलायंस कम्यूनिकेशन ने एक खास 101 रुपये वाला ऑफर पेश किया है. इस प्लान का नाम 'शगुन ऑफर' रखा गया है. कंपनी ने इस प्लान में कॉल और डेटा दोनों का ऑफर पेश किया है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.
ईमेल के जरिए तेजी से फैल रहा Locky रैन्समवेयर, WannaCry से भी खरतनाक, अलर्ट जारी
रैन्समवेयर एक ऐसा प्रोग्राम है जो आपके कंप्यूट को लॉक करके इसमें रखी फाइल्स एन्क्रिप्ट कर देता है. जब आप इसे खोलने की कोशिश करते हैं आपसे फिरौती की मांग की जाती है. फिरौती की रकम लाखों करोड़ों में होती है. हैकर्स बिटक्वाइन के जरिए पैसे वसूलते हैं. ज्यादातर किसी संस्थान को टार्गेट करके वहां के कंप्यूटर्स लॉक किय जाता है और फिरौती के तौर पर मोटी रकम की मांग की जाती है.
भारत में कल लॉन्च होगा Xiaomi Mi A1! जानिए क्या है इसमें खास
चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी 5 सितंबर को भारत में डुअल कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. दिल्ली में इवेंट आयोजित किया जाएगा और इस दौरान कंपनी अपने नए प्रोडक्ट का ग्लोबल लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया Mi 5X होगा जिसमें डुअल कैमरा दिया गया है.