scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें 5 सितंबर की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

डुअल कैमरा सेटअप के साथ भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi A1, जानें कीमत

चीनी टेक्नोलॉजी दिग्गज Xiaomi ने आज भारत में अपना पहला डुअल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी है. शाओमी ने आज इस स्मार्टफोन को नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया.

BSNL का बड़ा धमाका, Jio की टक्कर में पेश किया ये धांसू प्लान

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL ने इस बार जियो की टक्कर में नया प्लान पेश किया है. कंपनी ने 429 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 1GB डेटा हर रोज मिलेगा. BSNL का ये प्लान कंपनी के प्री-पेड यूजर्स के लिए है.

OnePlus 5-OnePlus 3T पर मिल रहा है बंपर ऑफर, यहां जानें

Advertisement

जैसे कि पहले से ही जानकारी मिली हुई थी कि OnePlus मंगलवार को भारत में अपने 1000 दिन पूरे होने के जश्न में तीन दिन की सेल शुरू करेगा. आज से कंपनी ने कई बड़े ऑफर्स और बेहतरीन डील्स की शुरुआत कर दी है. OnePlus 1,000 Days sale गुरुवार, 7 सितंबर को खत्म होगा.

फिंगरप्रिंट नहीं अब सिर्फ मुस्कुरा कर करें ऑनलाइन पेमेंट

दुनिया की टॉप ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने चीन के हांगझोउ जिले में चेहरा पहचानने वाली (फेस रेकग्निशन) 'स्माइल टू पे' सेवा पेश की. यह दूसरे पेमेंट सिस्टम से काफी अलग है. आम तौर पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर या ओटीपी यूज किया जाता है. लेकिन इस नए टूल के जरिए लोग सिर्फ मुस्कुरा कर पेमेंट कर सकेंगे.

भारत में लॉन्च हुआ Nubia M2 Play, जानें कीमत और खूबियां

ZTE ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Nubia M2 Play को लॉन्च कर दिया है. इसे जुलाई में चीन में लॉन्च किया गया था. इसकी सबसे बड़ी खासियत 4G VoLTE सपोर्ट और फिंगरप्रिंट स्कैनर है. कंपनी ने M2 Play की कीमत 8,999 रुपये रखी है.

Advertisement
Advertisement