scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

फेसबुक ने माना, CEO जकरबर्ग के मैसेज चुपके से कर रहे थे डिलीट

कैंब्रिज एनालिटीका स्कैंडल के बाद से फेसबुक के संदर्भ में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं. फेसबुक ने अब माना है कि कंपनी उनके फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग द्वारा भेजे गए मैसेज गुप्त तरीके से डिलीट कर कर रही है.

LG का नया ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, आउटडोर इवेंट्स के लिए खास

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने लेटेस्ट X-Boom हैन्डी स्प्लैश आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर (RK3) को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्पीकर में हैंडल और व्हील्स दिए गए हैं, जिससे आप इसे किसी भी आउटडोर इवेंट्स में बैग की तरह ले जा सकते हैं. भारत में इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी गई है.

Advertisement

इन ऑफर्स के साथ शुरू हुई नए Nokia 6 की बिक्री, कीमत 16,999 रुपये

Nokia ने भारत में हाल ही में अपने तीन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था. इसमें Nokia 7 Plus, Nokia 6 (2018) और Nokia 8 Sirocco शामिल हैं. लॉन्च के वक्त कंपनी की ओर से जानकारी दी गई थी कि Nokia 6 (2018) को 6 अप्रैल से सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. अब इस स्मार्टफोन को भारत के चुनिंदा मोबाइल आउटलेट्स पर उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही ग्राहक इसे नोकिया के नए ऑनलाइन स्टोर 'नोकिया मोबाइल शॉप' से भी खरीद सकते हैं.

Amazon सेल: इस स्मार्टफोन पर मिल रही है ₹26 हजार की छूट

भारत में LG के चार स्मार्टफोन्स पर एलजी मोबाइल डेज सेल के तहत डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. सेल में LG V30+, LG G6, LG Q6 और LG Q6+ शामिल हैं. ग्राहक इस ऑफर का लाभ अमेजन इंडिया की साइट से ले सकते हैं. इन स्मार्टफोन्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.

सार्वजनिक जगहों पर जल्द मिल सकता है 2 रुपये में Wi-Fi

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने Wi-Fi कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए पब्लिक डेटा ऑफिस प्रोवाइडर (PDOs) का कॉन्सेप्ट प्रपोज किया है. ट्राई की नजर इंटरनेट को किफायती बनाते हुए कीमतें 90 फीसदी तक घटाने पर भी है. ये PDOs बीते समय के PCOs की तरह ही होंगे.

Advertisement
Advertisement