scorecardresearch
 

ऑटो से लेकर मोबाइल तक यहां जानें आज दिनभर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

Flipkart: Lenovo के इस दमदार स्मार्टफोन पर मिल रही है बंपर छूट

अगर आप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट अच्छे ऑफर्स लेकर आया है. ग्राहक फ्लिपकार्ट से Lenovo Vibe K5 Note (गोल्ड, 32GB/3GB) को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत आमतौर पर 11,999 रुपये रहती है और अब इसमें 16 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

एलियंस से दुनिया को बचाने आगे आया 9 साल का बच्चा, NASA ने दिया ये जवाब

हमने कुछ दिन पहले आपको जानकारी दी थी कि नासा ने एलियन के प्रभाव से दुनिया को बचाने के लिए एक पोस्ट निकाली है, जिसमें कैंडिडेट्स के आवेदन मांगे गए हैं. इसी दौरान नासा के संबंधित विभाग के अधिकारी जब प्लैनेटरी प्रोटेक्शन ऑफिसर की पोस्ट के लिए भेजे गए आवेदन की छंटनी कर रहे थे, तब वे एक आवेदन देख हैरान रह गए. ये आवेदन था चौंथी क्लास में पढ़ने वाले 9 साल के बच्चे का.

Advertisement

Facebook स्टोरी फीचर जल्द ही ऐप के बाद डेस्कटॉप में देने वाला है दस्तक

Facebook के स्टोरी फीचर को लोगों ने खूब पसंद किया, व्हाट्सऐप हो या इंस्टाग्राम या फेसबुक ऐप ही क्यों न हो लोग खूब स्टोरी डालते हैं. अब खबर आई है कि यही स्टोरी अपडेट करने वाला फीचर फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन में भी दस्तक देने वाला है.

Gionee 10 अगस्त को भारत में लॉन्च करेगा अपना ये शानदार स्मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee अपने मिड रेंज के स्मार्टफोन 'A1 Lite' को अगले हफ्ते भारतीय बाजार में उतारेगी. इंडस्ट्री सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि 'A1 Lite' जियोनी के 'A' सीरीज स्मार्टफोन का अगला वर्जन है, जिसकी बिक्री 10 अगस्त से शुरू होगी.

स्नैपचैट की तरह Google भी लॉन्च कर सकता है ये खास फीचर

ऐसा लगता है कि हर कोई स्नैपचैट की 'नकल' कर रहा है. पहले फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने इसके कई फीचर्स का नकल तो अब गूगल भी स्नैपचैट के 'डिस्वकर' फीचर का प्रतिद्वंद्वी लॉन्च करने जा रही है. मीडिया रिपोर्टों से यह जानकारी मिली है.

Advertisement
Advertisement