scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

Renault की कॉम्पैक्ट SUV Captur भारत में हुई लॉन्च, जानें तमाम खूबियां

फ्रांसीसी ऑटो दिग्गज Renault ने आज अपने नए मॉडल Captur को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से 13.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है. इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने SUV सेगमेंट में अपना विस्तार किया है. भारत में इस कार के तीन वैरिएंट्स, RXE, RXL और RXT लॉन्च किए गए हैं.

idea ने लॉन्च किया हर दिन 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल वाला नया प्लान

जबसे जियो ने अपे प्री-पेड और पोस्टपेड प्लान्स को अपडेट किया है, तब से ही तमाम बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने नए प्लान्स जारी किए हैं. इस बीच आइडिया ने जियो के 399 रुपये वाले प्लान के मुकाबले में अपना 357 रुपये वाला नया प्लान पेश किया है. हालांकि इसमें ग्राहकों को जियो प्लान के मुकाबले वैलिडिटी करीब आधी मिलेगी.

Advertisement

अब Airtel के इस प्लान में मिलेगा हर दिन 1.5GB डेटा

जियो से जारी मुकाबले के बीच एयरटेल ने अपने 349 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया है. इस प्लान में पहले प्रतिदिन केवल 1GB डेटा दिया जाता था, अब इस प्लान में अपडेट के बाद 1.5GB डेटा दिया जाएगा. इस अपडेट की जानकारी गैजेट्स 360 ने अपने खबर में दी है. हालांकि ये प्लान सभी ग्राहकों को उपलब्ध होगा या केवल चुनिंदा ग्राहकों को इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

FB पर पैसे भेजने और ब्रेकिंग न्यूज फीचर की तैयारी

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक अब सिर्फ एक सोशल मीडिया ही नहीं है, बल्कि यह वन स्टॉप शॉप की तरह हो गया है. यहां सिर्फ दोस्ती या बातचीत नहीं होती बल्कि यहां खरीद फरोख्त भी होता है. हाल ही में फूड डिलिवरी सर्विस भी शुरू की गई है जो थर्ड पार्टी वेंडर के जरिए यूजर्स तक सामान पहुंचाता है.

Samsung ने कम की इस स्मार्टफोन की कीमत

Samsung ने इस साल की शुरुआत में Galaxy J7 Max और Galaxy J7 Pro को लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त Galaxy J7 Pro की कीमत 20,900 रुपये रखी गई थी. अब इस स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी गई है. लॉन्च के 6 महीने के ही भीतर सैमसंग ने Galaxy J7 Pro की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है, जिससे अब इसकी कीमत 19,900 रुपये हो गई है.

Advertisement
Advertisement