WhatsApp ने SC से कहा- फेसबुक से यूजर्स की बस ये डीटेल शेयर करेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया की वेबसाइट्स और पोर्टल्स से पूछा कि यूजर्स से जुड़ी जानकारी और निजी डेटा थर्ड पार्टी या कंपनी से साझा नहीं होगें, इस बारे में क्या कदम उठाए जा रहे हैं. इस पर व्हाट्सऐप ने सुप्रीम कोर्ट में अंडर टेकिंग दी कि वो पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ सिर्फ फोन नंबर, मोबाइल डिवाइज का टाइप और रजिस्ट्रेशन और लास्ट सीन ही शेयर करेगा.
भारत में लॉन्च हुआ Panasonic P9, जानें क्यों है खास
Panasonic ने बुधवार को भारत में अपने नए स्मार्टफोन P9 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,290 रुपये रखी है. ग्राहक इसे पूरे देश में प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन शैंपेन और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
TVS ने भारत में लॉन्च किया Star City+, जानें कीमत और खूबियां
TVS मोटर कंपनी ने अपने नए डुअल-टोन Star City+ बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का उद्देश्य त्योहारों के मौके पर ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करना है. ये रेग्यूलर स्टार सिटी का ही नया वैरिएंट है. TVS Star City+ को ब्लैक रेड, ब्लैक ब्लू और रेड ब्लैक कलर वैरिएंट में पेश किया गया है.
भारत में लॉन्च हुआ डुअल कैमरा वाला K8 Plus, कीमत 10,999
चीनी स्मार्टफोन मेकर लेनोवो ने भारत में K8 Plus लॉन्च कर दिया है. दिल्ली के इवेंट में इसे पेश किया गया. ट्रेंड के मुताबिक इसमें भी डुअल रियर कैमरा है और इसकी बॉडी भी मेटल की ही है. यह स्मार्टफोन सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा.
WhatsApp बिजनेस टूल की शुरुआत, आपको क्या होगा फायदा
फेसबुक के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब बिजनेस टूल की तरफ ध्यान दे रहा है. इससे पहले तक बिजनेस से जुड़ी व्हाट्सऐप सर्विसों की स्क्रीनशॉट और रिपोर्ट्स आ रही थीं. लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि व्हाट्सऐप नए फीचर की टेस्टिंग करेगा.