scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp की सुरक्षा को लेकर एक्सपर्ट्स ने जताई थी चिंता, कंपनी ने दिया जवाब

फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने आज उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि कंपनी निजी जानकारियों को ट्रैक करती है. व्हाट्सऐप ने कहा कि वो केवल थोड़ी जानकारी इकट्ठा करता है और हर मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होता है.

क्या कैम्ब्रिज एनालिटिका के पास आपका डेटा गया है? जल्द बताएगा FB

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आपका डेटा कैंब्रिज एनालिटिका स्कैंडल में शामिल था या नहीं. तो जल्द ही आपको इसका पहला सुराग मिल जाएगा.

Advertisement

Airtel इस प्लान में दे रहा है 50GB डेटा, जानें- पूरा ऑफर

Airtel ने अपने 649 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को रीलॉन्च किया है. इसे कंपनी ने कुछ समय पहले बंद कर दिया था. एयरटेल ने इस नए प्लान को अपने मायप्लान इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान्स में जोड़ा है. इसमें 399 रुपये, 499 रुपये, 799 रुपये और 1,199 रुपये के दूसरे प्लान्स भी शामिल हैं.

चार कैमरे वाले Honor 9 Lite का ये वेरिएंट रविवार तक ओपन सेल में

Huawei के सब ब्रांड Honor ने ये घोषणा की कि Honor 9 Lite का 4GB/64GB वेरिएंट रविवार 8 अप्रैल तक ओपन सेल में मौजूद रहेगा. साथ ही 3GB/32GB वेरिएंट भी इस हफ्ते मंगलवार और गुरुवार को फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया गया था. ग्राहक इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

IPL का मजा होगा दोगुना, BSNL ने पेश किया ये प्लान

रिलायंस जियो के 251 रुपये वाले IPL प्रीपेड पैक से मुकाबले में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 248 रुपये वाला नया प्लान पेश किया है. इसमें ग्राहकों को कुल 153GB डेटा मिलेगा. जो कि 51 दिनों के हिसाब से प्रतिदिन 3GB डेटा होता है. कंपनी का कहना है कि इससे हमारे ग्राहकों को बेहद किफायती दर पर IPL मैच लाइव देखने का अवसर मिलेगा.

Advertisement
Advertisement