Suzuki Intruder 150 भारत में लॉन्च, जानिए क्या है खास और इसकी कीमत
जापानी ऑटो दिग्गज सुजुकी ने भारत में एक नई क्रूजर बाइक Intruder लॉन्च की है. यह कंपनी की हाई एंड बाइक Intruder M1800 से इंस्पायर है जिसमें 1,800cc का इंजन दिया गया है. Suzuki Intruder में 155cc का इंजन है और इसकी दिल्ली एक्सचेंज शोरूम कीमत 98,340 रुपये है. यह बाइक भारत में दूसरी क्रूजर सेग्मेंट की बाइक बजाज एवेंजर को कड़ी टक्कर देगी.
India Today Conclave NEXT 2017: सत्या नडेला ने AI और मिक्स्ड रियलिटी को बताया फ्यूचर
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव NEXT 2017 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला कीनोट स्पीच दिया. रोजमर्रा की जिंदगी में कैसे टेक्नॉलॉजी अहम रोल प्ले कर रहे हैं इसके बारे में फोकस है. कॉन्क्लेव में कई टेक्नॉलॉजी दिग्गज के साथ वित्त मंत्री जेटली भी मौजूद हैं.
iPhone X से ऐपल कमाएगी iPhone 8 से ज्यादा मार्जिन, टियरडाउन रिपोर्ट
iPhone X ऐपल का ही नहीं बल्कि मेनस्ट्रीम सेग्मेंट का सबसे महंगा स्मार्टफोन है. हम यहां लग्जरी फोन की बात नहीं कर रहे हैं जो करोड़ों के होते हैं. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्लेषक ने बताया है कि ऐपल को iPhone X बनाने में iPhone 8 के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा लागत आई है. लेकिन इसकी कीमत iPhone 8 के मुकाबले लगभग 43 फीसदी ज्यादा है.
Honor के इन दो शानदार स्मार्टफोन पर मिल रही है बंपर छूट
Huawei के सब ब्रांड Honor ने 5 दिवसीय सेल का आयोजन किया है. इस दौरान कंमनी के दो स्मार्टफोन Honor 8 Pro और Honor 6X पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. 5 दिन तक चलने वाला सेल आज से ही शुरू कर दिया गया है और 11 नवंबर तक जारी रहेगा. ये सेल केवल ऑनलाइन चैनल्स यानी हॉनर के आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर ही जारी है.
Oppo के इस स्मार्टफोन पर मिल रही है 6 हजार रुपये की छूट
Oppo F3 Plus को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था. इसमें पहले भी सीमित समय के लिए डिस्काउंट दिया गया था. अब इस स्मार्टफोन में फिर बंपर डिस्काउंट का ऑफर दिया गया है. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इससे इसकी कीमत 30,990 रुपये की जगह 24,990 रुपये हो गई है. ध्यान रहे ये लिमिटेड पीरियड ऑफर है.