scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

फुल व्यू डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo V7+, जानें कीमत

Vivo ने आज भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन V7+ को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसका फ्रंट कैमरा और फुल व्यू डिस्प्ले है. कंपनी ने इसकी कीमत 21,990 रुपये रखी है और ग्राहकों के लिए ये 15 सितंबर से उपलब्ध रहेगा.

जल्द ही फेसबुक कमेंट्स भी हो सकते हैं रंग-बिरंगे, टेस्टिंग शुरू

पिछले महीने फेसबुक ने स्टेटस में कलर बैकग्राउंड के ऑप्शन को जोड़ा था, जिसे पूरी दुनिया के यूजर्स द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. अब फेसबुक अपने इस फीचर को अपने कमेंट्स में भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है. हाल ही में इसे कुछ लोगों द्वारा टेस्टिंग के दौरान उपयोग किया गया.

8 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Honor 6 Play, जानें खूबियां

Advertisement

V9 Play को लॉन्च करने के बाद Huawei के स्वामित्व वाले Honor ने किफायती रेंज वाले स्मार्टफोन  Honor 6 Play को भी लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत CNY 599 (लगभग 5,900 रुपये) रखी है और इसे चीन में  गुरुवार से ही खरीदा जा सकता है.

Airtel को पछाड़ लगातार सातवें महीने Jio बना नंबर 1

रिलायंस जियो ने एवरेज मंथली डेटा स्पीड में जुलाई में बाजी मारी है और सबसे आगे रही है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली. जियो ने मंगलवार को देश भर में अपनी व्यवसायिक सेवाओं का एक साल पूरा कर लिया.

TVS ने लॉन्च किया Victor का प्रीमियम एडिशन, जानें क्या है खास

त्योहारी सीजन को देखते हुए टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने आज अपनी लोकप्रिय 110CC  मोटरसाइकिल Victor का प्रीमियम एडिशन पेश किया. हाल ही में कंपनी ने स्टार सिटी प्लस का अपग्रेडेड वर्जन भी पेश किया था.

Advertisement
Advertisement