scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

स्काइप में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर लाने जा रहा है माइक्रोसॉफ्ट

दुनियाभर में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले इंटरनेट कॉलिंग ऐप Skype में आखिरकार बहुप्रतिक्षित कॉल रिकॉर्डिंग फीचर आने जा रहा है. जानकारी मिली है कि माइक्रोसॉफ्ट स्काइप में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर पर काम कर रहा है, जो थर्ड पार्टी ऐप्स के इंटीग्रेशन को भी सपोर्ट करेगा, जिसमें एक्सस्प्लिट, वायरकॉस्ट और वीमिक्स प्रमुख हैं.

टोरेटो का नया पावर बैंक लॉन्च, बन जाता है LED लैम्प

इनोवेटिव और पोर्टेबल डिजिटल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी टोरेटो ने LED लैम्प से लैस अपने नए पावरबैंक टोरेटो फ्लेअर को लॉन्च किया. इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. कंपनी के मुताबिक, फ्लेअर की खासियत यह है कि जब इसका इस्तेमाल पावर बैंक के तौर पर नहीं हो रहा हो तो इसे एक LED लैम्प के तौर पर भी उपयोग किया जा सकता है. साथ ही इसे कहीं भी खड़ा किया जा सकता है या फिर लटकाया जा सकता है.

Advertisement

नए Nokia 6 का 4GB रैम वेरिएंट जल्द भारतीय बाजार में: रिपोर्ट

कुछ दिन पहले HMD ग्लोबल ने Nokia 6 (2018), Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco को लॉन्च किया था. इनकी कीमत क्रमश: 16,999 रुपये, 25,999 रुपये और 49,999 रुपये रखी गई है. इसमें से Nokia 6 (2018) की बिक्री 6 अप्रैल से शुरू की गई है, जबकि बाकी दो नोकिया स्मार्टफोन्स 20 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध रहेंगे.

अब 7 नए अवतारों में दिखेगा यामाहा का Fascino

टू-व्हीलर मेकर यामाहा मोटर ने अपने स्टाइलिश 113cc स्कूटर Fascino को नए कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है. इसमें 'ग्लैमरस गोल्ड', 'डैपर ब्लू', 'बीमिंग ब्लू', 'डैजलिंग ग्रे', 'सिजलिंग सायन', 'स्पॉटलाइट व्हाइट' और 'सैसी सायन' कलर ऑप्शन्स शामिल हैं. इनकी कीमत 54,593 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है.

Flipkart पर सस्ते में मिल रहे हैं Apple प्रोडक्ट्स, 9 अप्रैल तक ऑफर

Flipkart पर 9 अप्रैल तक ऐपल वीक चल रहा है. इस दौरान चुनिंदा iPhone, ऐपल वॉच, iPad मॉडल्स और अन्य प्रोडक्ट्स पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर चुनिंदा iPhone मॉडल्स पर 50 प्रतिशत तक बायबैक वैल्यू भी दी जा रही है. साथ ही ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI ट्रांजैक्शन करने पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक भी ग्राहकों को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement