scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

बिजनेस सर्विसेज के लिए अलग से ऐप ला सकता है WhatsApp

Whatsapp बिजनेस की खबरें पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में है. पिछले महीने जानकारी साझा की गई थी कि व्हाट्सऐप अपने ऐप में बिजनेस अकाउंट्स को वेरिफाई कर रहा है. हालांकि अभी ये सेवा टेस्टिंग में ही है. इस बीच खबर मिली है कि व्हाट्सऐप बिजनेस सेवाओं के लिए अलग से ऐप पेश करने जा रहा है.

Nissan-Datsun की इन कारों पर 50 हजार रुपये तक का ऑफर

एक तरफ जहां ई-कॉमर्स कंपनियां सेल और ऑफर्स की बरसात कर रही हैं तो दूसरी तरफ ऑटो कंपनियां भी पीछे नहीं हैं. निसान इंडिया ने निसान और डैटसन कारों पर दिवाली ऑफर्स की जानकारी दी है. इन ऑफर्स के तहत ग्राहकों को निसान या डैटसन कार खरीदने पर 50 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है. ये ऑफर 7 अक्टूबर से ही प्रभावी है.

Advertisement

मात्र 999 रुपये में ऐसे खरीदें Xiaomi Mi Max 2

दिवाली और बाकी त्योहारों की धूम देशभर में काफी दिनों से है. ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियों ने स्मार्टफोन से लेकर कई आइटम्स पर भारी ऑफर्स दिए हैं. इसी तरह का एक बड़ा ऑफर फ्लिपकार्ट पर Xiaomi Mi Max 2 पर दिया जा रहा है. ग्राहक यहां 16,999 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन को मात्र 999 रुपये में खरीद सकते हैं.

स्पीड चार्ट में Airtel ने रिलायंस जियो को दे दी मात, लेकिन 4G उपलब्धता में जियो ने मारी बाजी

ब्रॉडबैंड स्पीड टेस्ट करने वाली फर्म ओपनसिग्नल की हालिया रिपोर्ट के अनुसार उसके 3G और 4G स्पीड चार्ट में भारती एयरटेल अव्वल रही है, जबकि 4G उपलब्धता के लिहाज से रिलायंस जियो आगे है. फर्म ने अपनी रिपोर्ट 'मोबाइल नेटवर्क की स्थिति: भारत' में कहा है, जैसा कि छह महीने पहले हुआ, एयरटेल ने हमारे 4G स्पीड और 3G स्पीड दोनों अवार्ड जीते हैं.

7 हजार रुपये में लॉन्च हुआ 3GB रैम वाला ये स्मार्टफोन, Redmi 4A से होगा मुकाबला

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Swipe टेक्नोलॉजी ने अपने नए स्मार्टफोन Swipe Elite Pro को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी है. Elite Pro की बड़ी खूबियों की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3GB रैम दिया गया है. ग्राहक इसे 8 अक्टूबर से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स पोर्टल स्नैपडील से खरीद सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement