scorecardresearch
 

ऑटो से लेकर मोबाइल तक यहां जानें आज दिनभर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

क्या है Sarahah ऐप और क्यों हो रहा है यह तेजी से पॉपुलर

सउदी अरब के सॉफ्टवेयर डेवेलपर ने एक ऐसा ऐप बनाया है जो तेजी दुनिया भर में पॉपुलर हो रहा है. हालत यह है कि भारत में भी यह ऐप स्टोर पर नंबर-1 ट्रेंड कर रहा है. इस ऐप का नाम सराहाह है. यह अरबी शब्द है जिसका मतलब इमानदारी है.

गूगल फीड और स्मार्ट स्पीकर गूगल होम भारत में होंगे लॉन्च: रिपोर्ट

गूगल ने हाल ही में गूगल फीड लॉन्च करने का ऐलान किया है. यह ट्रेडिशनल गूगल नाउ को रिप्लेस करेगा और यूजर्स से जुड़े पर्सनलाइज्ड कॉन्टेंट दिखाएगा. हालांकि तब इसे भारत के लिए लॉन्च नहीं किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक अब गूगल इस सर्विस को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा गूगल अपना स्मार्ट स्पीकर Google Home भी लॉन्च करेगी.  गूगल होम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड स्पीकर है जिसमें इन्बिल्ट सर्च सिस्टम दिया गया है.

Advertisement

LG ने भारत में लॉन्च किया मिड रेंज स्मार्टफोन Q6, जानें खूबियां

LG ने आज यानी बुधवार को फुल-विजन डिस्प्ले वाले अपने नए स्मार्टफोन Q6 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 14,990 रुपये रखी है.

ट्राई सर्वे: दूरसंचार कंपनियां ग्राहकों को अच्छी सेवा देने में फेल

दूरसंचार कंपनियां ग्राहक संतुष्टि के लिहाज से बनाये गये पैमाने पर खरा उतरने में असफल रहीं हैं. टेलीकॉम सेक्टर के रेगुलेटर ट्राई के एक सर्वे में ये रिजल्ट सामने आया है. ये सर्वे दिल्ली, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में किया गया है.

दो कैमरे के साथ लॉन्च हुआ K8 Note, जानिए क्या है इसमें खास

चीनी कंपनी लेनोवो ने भारत में डुअल कैमरा के साथ बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस पहले K6 Note आया था और K8 Note लॉन्च करने के पीछे डुअल कैमरा ऑप्शन देना मसकसद था. कंपनी ने इसके टीजर में 8 को डुअल कैमरा जैसा ही डिजाइन किया था.

 

Advertisement
Advertisement