scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

TCL ने लॉन्च किया है BlackBerry Motion स्मार्टफोन, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

ब्लैकबेरी का एक नया स्मार्टफोन Motion लॉन्च हो गया है. इससे पहले लगातार इसकी तस्वीरें लीक हो रही थीं. इससे पहले कंपनी ने कीपैड वाला स्मार्टफोन KEYone लॉन्च किया था. लेकिन ये Motion स्मार्टफोन बिना कीपैड वाला है और ये फुल टच स्क्रीन है.  दरअसल इस स्मार्टफोन की ब्रांडिंग तो ब्लैकबेरी की है, लेकिन इसी लॉन्च किया है चीनी फोन कंपनी टीसीएल ने.

डाउनलोड स्पीड के मामले में Jio ने मारी बाजी: TRAI

दूरसंचार नियामक ट्राई के 4G डाउनलोड टेस्ट में लगातार आठवें महीने रिलायंस जियो सबसे आगे रहा है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण द्वारा सोमवार को जारी स्पीड टेस्ट के आंकड़ों के मुताबिक, जियो ने अगस्त में 18.433Mbps की औसत स्पीड दर्ज की है.

Oneplus ने शुरू किया दिवाली सेल, मिल रहा है ये ऑफर

Advertisement

दिवाली की तारीख अब करीब-करीब नजदीक आ गई है लेकिन तमाम कंपनियों के ऑफर्स जारी हैं. इसी क्रम में वनप्लस ने अपने ग्राहकों के लिए दिवाली सेल का ऑफर दिया है. इसे दिवाली डैश 2017 सेल नाम कंपनी ने दिया है. सेल में ग्राहकों को OnePlus 5 खरीदने पर कई आकर्षक ऑफर्स दिए जाएंगे.

WhatsApp का नया ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध, जानिए ऐसे करेगा काम

पिछले कुछ समय से व्हॉट्सऐप के बिजनेस टूल की लगाकार रिपोर्ट्स और लीक्स आ रहे हैं. अब इस बिजनेस टूल का एपीके डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. एपीके फाइल यानी आप इसे डाउनलोड करके इसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं. फिलहाल यह थर्ड पार्टी वेबसाइट पर उपलब्ध है.  

Jio ने थामा इस मोबाइल कंपनी का हाथ, दे रहा है 20GB फ्री डेटा

स्मार्टफोन मेकर TCL-Alcatel ने रिलायंस जियो के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है, जिससे जियो ग्राहकों को 20GB तक अतिरिक्त जियो 4G डेटा दिया जाएगा. ये ऑफर Pixi 4 -5, Pixi 4-6, TCL 560, TCL 562 + VR, A3,10", PIXI 4-7 4G और जल्द ही लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन U5HD, A5 LED और A7 पर मिलेगा.

Advertisement
Advertisement