scorecardresearch
 

टैबलेट मार्केट में धूम मचाने आ रहा है Nexus 10

गूगल ने Nexus 5 की लॉन्चिंग के एक हफ्ते के अंदर ही Nexus 10 टैबलेट की लॉन्चिंग की घोषणा भी कर दी है. गूगल ने अपने प्‍ले स्‍टोर पर इस डिवाइस के बारे में जानकारी दी है.

Advertisement
X

गूगल ने Nexus 5 की लॉन्चिंग के एक हफ्ते के अंदर ही Nexus 10 टैबलेट की लॉन्चिंग की घोषणा भी कर दी है. गूगल ने अपने प्‍ले स्‍टोर पर इस डिवाइस के बारे में जानकारी दी है.

Advertisement

ऐसा माना जा रहा है कि यह टैबलेट Samsung Galaxy Note 10.1 और Apple iPad Air जैसे डिवाइस को टक्‍कर देगा, हालांकि Nexus 10 की कीमत इनसे काफी कम है.

10 इंच वाले 16GB Nexus 10 की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. हालांकि यह टैबलेट 32GB स्‍टोरेज क्षमता के साथ भी लॉन्‍च किया जाएगा. 32GB वर्जन की भारतीय बाजारों कीमत क्‍या होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

इस टैबलेट का निर्माण सैमसंग ने किया है. ऐसी संभावना है कि Nexus 10 का अपग्रेडेड वर्जन भी बाजार में जल्‍द ही उतारा जाएगा.

इस टैबलेट में 2GB रैम के साथ 1.7GHz का ड्यूअल कोर प्रोसेसर है. इसकी लॉन्चिंग के कुछ दिनों बाद ही इसके लिए एंड्रॉयड 4.4 अपडेट भी उपलब्‍ध कराया जाएगा.

जानें इसके फीचर्स
रिजोल्‍यूशन- 2560x1600

ऑपरेटिंग सिस्‍टम- एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन

Advertisement

बैटरी- 9,000mAh

कैमरा- 5 मेगा पिक्‍सल्‍स

फ्रंट कैमरा- 1.9 मेगा पिक्‍सल्‍स

इस टैबलेट में वाई-फाई, ब्‍लू टूथ और माइक्रो यूएसबी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement