गूगल का किटकैट पर चलने वाला चर्चित फोन नेक्सस 5 भारत में बिक्री शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर आउट ऑफ स्टॉक हो गया. भारत में इसकी बिक्री गूगल इंडिया प्ले स्टोर के जरिए हो रही थी. अब ये साइट पर उपलब्ध नहीं है. नेक्सस 5 के दो वर्जन लॉन्च हुए थे, 28,999 रुपये का 16 GB वाला फोन और 32 GB वाला 32,999 रुपये का फोन. अब ये दोनों ही स्टॉक से खत्म हो गए हैं.
गूगल प्ले स्टोर पर नेक्सस 5 आज मिलना शुरू हुआ था, मगर एलजी के स्टोर पर 16 GB वाला फोन कुछ दिनों पहले ही आ गया था. वहां पर इसकी कीमत एक हजार रुपये ज्यादा यानी 29,999 रुपये थी. अब एलजी स्टोर पर भी फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया है.
फोन का केस भी नहीं मिल रहा अब
नेक्सस 5 की दीवानगी सिर्फ फोन तक ही सीमित नहीं है. गूगल ने इसके चार रंग के प्रीमियम बंपर केस भी प्ले स्टोर पर शोकेस किए थे. इनकी कीमत थी 2499 रुपये. इसमें से ब्लैक तो अभी उपलब्ध ही नहीं हो पाया है और पीले रंग का केस खत्म हो चुका है. अब बचे हैं हल्के स्लेटी और लाल रंग, वह भी बहुत सीमित संख्या में. अभी तक गूगल की तरफ से कोई आधिकारिक आश्वासन नहीं आया है कि नेक्सस 5 फिर से बिक्री के लिए कब से उपलब्ध होगा. सिर्फ यही संदेश स्क्रीन पर आ रहा है कि प्लीज चेक बैक सून.
नेक्सस 5 की इस रेकॉर्डतोड़ कामयाबी की वजह है इसकी कीमत और बेहद शानदार फीचर्स. इस फोन को खरीदने का एक लालच यह भी है कि एंड्रायड के तमाम अपडेट्स और अपग्रेडेड वर्जन के लिए इंतजार नहीं करना होगा. ये हैं इस फोन के फीचर्स और दूसरी खूबियां
कीमत और दूसरी खूबियां नेक्सस 5 की
गूगल का नेक्सस 5 ऐंड्रॉयड के नए संस्करण किटकैट 4.4 पर आधारित है. इसकी खासियत इसकी बड़ी स्क्रीन है जो 4.95 इंच की है. यह फुल एचडी रिजॉल्यूशन (1920X1080) से लैस है. इसके 16 GB वाले शुरुआती संस्करण की कीमत 28,999 रुपये होगी. जबकि 32 GB वाले संस्करण की कीमत 32,999 रुपये होगी. इस फोन की एक और खासियत है और वो है कि इसकी बैटरी जो कि खूब चलती है. इसका टॉक टाइम 17 घंटे का है. इसका स्टैंड बाई टाइम 280 घंटे का है. इस स्मार्टफोन का वजन 130 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.59 मिमी है. इसमें 2 जीबी रैम है और इसमें वाई फाई सहित कई फीचर हैं. यह दो रंगों (सफेद और काले) में उपलब्ध होगा. गूगल के मुताबिक एंड्रॉयड किटकैट को इस तरह तैयार किया गया है ताकि सॉफ्टवेयर कम मेमोरी इस्तेमाल करे. ऐसे में महंगे स्मार्टफोन के साथ ही सस्ते फोन में भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है.
मुख्य फीचर्स
- 5 इंच फुल एचडी स्क्रीन
- 2 जीबी रैम
- 8 मेगापिक्सल कैमरा
- वायरलेस चार्जिंग, एनएफसी और 4.0 ब्लूटूथ
- 16 या 32 जीबी स्टोरेज
- 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर