scorecardresearch
 

Nike ने बनाया खुद फीता बांधने वाला जूता

अगले साल तक बाजार में खुद से फीते बांधने वाले जूते दिखे तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. दरअसल, दुनिया की मशहूर स्पोर्ट्स वियर कंपनी Nike ने सेल्फ लेसिंग शूज बनाने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. 

Advertisement
X
Nike Mag
Nike Mag

अगले साल तक बाजार में खुद से फीते बांधने वाले जूते दिखे तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. दरअसल, दुनिया की मशहूर स्पोर्ट्स वियर कंपनी Nike ने सेल्फ लेसिंग शूज बनाने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. 

कंपनी के मुताबिक, खुदे से फीते बांधने वाले जूते का सपना जल्द ही साकार होगा और अगले साल तक बाजार में दस्तक भी देगा. कंपनी इस जूते का लिमिटेड स्टॉक बनाकर नीलामी करेगी.



गौरतलब है कि ऐसे ही सेल्फ लेसिंग जूते को 30 साल पहले बनी फिल्म 'Back To The Future 2' में दिखाया गया था. इस फिल्म का कैरेक्टर 30 साल बाद टाइम ट्रैवल कर 21 अक्टूबर 2015 में आता है जहां वह सेल्फ लेसिंग शूज की खोज करता है. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने इस जूते के सपना साकार होने का ऐलान भी 21 अक्टूबर 2015 को ही किया.

कंपनी ने इस जूते को 'Back To The Future 2' के एक्टर माइकल जे फॉक्स को गिफ्ट के तौर पर दिया है जिसे पहनकर उन्होंने ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है - 'यह जूता रियल है और यह 2016 में आएगा'

Advertisement

बताते चलें कि Nike Mag नाम के इस जूते में आप जैसे ही अपना पैर डालेंगे, यह खुद से फीते बांध लेगा. इसके लिए इसके सोल में एक मोटर सिस्टम लगाया है.

Advertisement
Advertisement