scorecardresearch
 

Nikon ने भारत में लॉन्च किया दमदार कैमरा D850, जानें खूबियां

अपने FX फॉर्मेट के DSLR कैमरों की रेंद का विस्तार करते हुए इमेजिंग टेक्नोलॉजी दिग्गज Nikon इंडिया ने सोमवार को 2,54,950 रुपये में Nikon D850 लॉन्च किया.

Advertisement
X
Nikon D850
Nikon D850

Advertisement

अपने FX फॉर्मेट के DSLR कैमरों की रेंद का विस्तार करते हुए इमेजिंग टेक्नोलॉजी दिग्गज Nikon इंडिया ने सोमवार को 2,54,950 रुपये में Nikon D850 लॉन्च किया. Nikon D850 में 47.5 मेगापिक्सल का  BSI CMOS सेंसर लगा है. इसकी केवल बॉडी की कीमत 2,54,950 रुपये है, जबकि 'AF-S NIKKOR 24-120mm f/4G ED VR' लेंस के साथ इसकी कीमत 2,99,950 रुपये रखी गई है.

यह Nikon का पहला DSLR है, जो BSI CMOS सेंसर के साथ है, जो लाइट को ज्यादा बेहतर कैप्चर करता है. इससे अधिक डायनामिक रेंज के साथ कम नॉयज वाली तस्वीरें खींची जा सकती हैं. इस कैमरा में EXPEED 5' इमेज प्रोसेसिंग इंजन है, जो 9 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से शूटिंग करने में सक्षम है.

निकोन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर काजूओ निनोमिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'D850 उल्लेखनीय प्रगति का एक कॉम्बिनेशन है और हमें भरोसा है कि यह कैमरा भारत और दुनिया भर के फोटोग्राफी अनुभव को बदल कर रख देगा.'

Advertisement

ये प्रोडक्ट 7 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जब कंपनी की वैश्विक उपस्थिति के 100 साल पूरे होने जा रहे हैं. निकोन कॉरपोरेशन के सेक्टर मैनेजर (मार्केटिंग सेक्टर, इमेजिंग बिजनेस यूनिट) ताकामी सुचिडा ने बताया, 'Nikon D850 एक हीरो कैमरा है. हमारा मानना है कि यह कैमरा इंडस्ट्री में गेम चेंजर साबित होगा.'

 

Advertisement
Advertisement