scorecardresearch
 

एक माह में तीसरी बार हैक हुई NIT श्रीनगर की वेबसाइट, लिखा- 'Go Modi Go'

NIT श्रीनगर वेबसाइट आज महीनें में तीसरी बार हैक कर ली गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि एन आई टी श्रीनगर की वेबसाइट हैक करने वाले अलगाववादी हैं. अब ये अलगावादी कश्मीरी हैं या सरहद पार के ये तो कहना मुश्किल है जब तक सिक्योरिटी एजेंसियां यह पता नहीं लगा लेती हैं.

Advertisement
X
हैक हुई NIT श्रीनगर की वेबसाइट
हैक हुई NIT श्रीनगर की वेबसाइट

Advertisement

NIT श्रीनगर एक बहुचर्चित और देश के अव्वल तकनीकी कॉलेजों की श्रेणी में आता है. IIT के बाद NIT की ही धाक मानी जाती है और समझा जाता है कि देश के सबसे तेज तरीन दिमाग यहाँ पर एडमीशन ले पाते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां के छात्र भी सकते में आ गए हैं क्यूंकि पिछले एक महीने में यहां की वेबसाइट टीसी बार हैक हो चुकी है. आज, मंगलवार को इस क्रम की तीसरी घटना सामने आई.

सबसे बड़ी बात यह है कि एन आई टी श्रीनगर की वेबसाइट हैक करने वाले अलगाववादी हैं. अब ये अलगावादी कश्मीरी हैं या सरहद पार के ये तो कहना मुश्किल है जब तक सिक्योरिटी एजेंसियां यह पता नहीं लगा लेती हैं. ये है हैक किए गए वेबसाइट की लिंक- http://nitsri.ac.in/.

बड़ी ही बेबाकी से यह हैकिंग की जा रही है. आज पोस्टे किए गए मैसेज में हैकरों ने धमकी दी है कि यदि कश्मीर मांगने की हिमाकत की तो चीर देंगे. वैसे दक्षिणपंथी स्लोगन रहा है 'दूध मांगोगे खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे चीर देंगे'. शायद यही है इस अलगाववादी मैसेज की पैदाइश.

Advertisement

एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है जिसमें भारतीय सेना को पत्थरबाजों के खिलाफ ऑपरेशन करते दिखाया गया है. शायद कोशिश ये की गयी है की कश्मीर और देश के बाकी अल्पसंख्यक युवाओं को उकसाया जाए भारत के विरूद्ध और सेना के विरोध में.

सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें 'मोदी वापस जाओ' ऐसे लिखा है जैसे भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में 'साइमन वापस जाओ' का नारा दिया गया था. यह दर्शाने के लिए कि भारत कश्मीर तो बन्दूक की नोक पर अपने अधीन रखे हुए है.

Advertisement
Advertisement