फेसबुक द्वारा हाल ही में अपनी गोपनीयता नीति बदलने से शौकिया और पेशेवर दोनों तरह के फोटोग्राफरों को इस बात का डर सता रहा है कि सोशल नेटवर्किंग साइट उनकी तस्वीरों का व्यवसायीकरण न शुरू कर दे. टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक अपने उपयोगकर्ताओं की तस्वीरों का स्वामित्व नहीं लेगा. फेसबुक 1 जनवरी से बदल देगा पॉलिसी
फेसबुक के मेट स्टेनफेल्ड ने कहा, 'हमने अपनी सेवा की शर्तों में उन वाक्यों को नहीं बदला है जिनमें आपकी सामग्री और आपकी जानकारी शामिल है.'
स्टेनफेल्ड ने कहा, 'हम उस सामग्री को नहीं बेच सकते जो हमारी नहीं है. जो भी चीजें आप फेसबुक पर साझा करते हैं उसका स्वामित्व आपके पास रहता है.'
जब भी कोई उपयोगकर्ता फेसबुक पर साइन-अप करता है तो वह फेसबुक को एक गैर विशिष्ट, हस्तांतरणीय, रॉयल्टी-मुक्त और दुनिया भर में किसी भी आईपी से आपकी सामग्री का उपयोग करने का लाइसेंस दे देता है. यह लाइसेंस तभी खत्म होता है जब आप अपने द्वारा साझा की गई सामग्री को स्वयं डिलीट करते हैं अन्यथा आपकी सामग्री फेसबुक पर दूसरों के साथ साझा की जाती रहेगी, और वे उसे डिलीट नहीं करेंगे.
इनपुट: आईएएनएस से...