नोकिया अपनी लूमिया सीरीज का अगला फोन लूमिया 525 लेकर आ रहा है. नोकिया ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया. 4 इंच स्क्रीन, 1 जीबी रैम और 5 मेगापिक्सल कैमरे वाला ये फोन कितने रुपए का होगा और कब रिलीज होगा, इसके बारे में अभी कंपनी ने नहीं बताया है. लेकिन तस्वीरें रिलीज कर दी गई हैं, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही इसे मार्केट में लॉन्च भी कर दिया जाएगा.
नोकिया लूमिया 525 पिछले फोन लूमिया 520 की कड़ी में अगला होगा. जाहिर है यह बजट स्मार्ट फोन होगा और इसकी कीमत लूमिया 520 से कुछ ही ज्यादा हो सकती है.लूमिया 520 और 525 में सबसे बड़ा फर्क होगा रैम का. लूमिया 525 1 GB RAM के साथ आएगा, जबकि इस श्रेणी के बाकी फोनों में 512 एमबी का रैम सपोर्ट है. बाकी के ज्यादातर फीचर्स 520 की तरह ही होंगे.
ये हैं नोकिया लूमिया 525 के फीचर्स...
- 4 इंच की स्क्रीन
- 1 जीबी रैम
- 5 मेगापिक्सल कैमरा, एक्शन सीक्वेंस बनाए जा सकते हैं
- ग्लैम मी जैसे फोटो एडिटिंग टूल्स
- इसमें फ्रंट कैमरा नहीं है
- एक गीगाहर्टज वाला क्वैलकॉम स्नैप ड्रैगन एस4 प्रोसेसर
- विंडोज फोन 8 का ऑपरेटिंग सिस्टम
- 1430 mAh की बैटरी. 14 दिन का स्टैंड बाई मोड
- 2 जी नेटवर्क पर 16.9 घंटे का टॉक टाइम
- 3 जी नेटवर्क पर 10.6 घंटे का टॉक टाइम