scorecardresearch
 

नोकिया ने पेश किया कैमरे वाला सस्‍ता फोन 108 और 108 ड्यूल सिम

नोकिया ने कैमरे वाला फोन नोकिया 108 और नोकिया 108 ड्यूल सिम पेश किया है. बिना टैक्‍स और सब्सिडी के इनकी कीमत 29 डॉलर (भारतीय रुपये में लगभग 1,817 रुपये है) है.

Advertisement
X
नोकिया 108  और नोकिया 108 ड्यूल सिम
नोकिया 108 और नोकिया 108 ड्यूल सिम

नोकिया ने कैमरे वाला फोन नोकिया 108 और नोकिया 108 ड्यूल सिम पेश किया है. बिना टैक्‍स और सब्सिडी के इनकी कीमत 29 डॉलर (भारतीय रुपये में लगभग 1,817 रुपये है) है.

Advertisement

नोकिया 108 और ड्यूल सिम में लगभग एक से फीचर्स हैं. हालांकि नोकिया 108 ड्यूल सिम में ड्यूल सिम (GSM+GSM) और ड्यूल स्‍टैंडबाय सपोर्ट है.

दोनों का डायमेंशन 110.4x47x13.5mm और भार 70.2 ग्राम है.  नाकिया 108 और नोकिया 108 ड्यूल सिम में 1.8 इंच का QQVGA (128x160) डिस्‍प्‍ले है. फोन में 4MB की रैम है. इनमें 32 जीबी तक मेमरी कार्ड लगाया जा सकेगा. इसके साथ ही इनमें बिना फ्लैश वाला VGA रियर कैमरा भी है.

नोकिया 108 और 108 ड्यूल सिम में 950mAh की बैटरी है. सिंगल सिम वाले नोकिया 108 की बैटरी 31 दिनों तक स्टैंडबाई टाइम देगी. ड्यूल सिम वाले नोकिया 108 में 25 दिनों तक का स्टैंडबाई टाइम मिलेगा.

इनमें ब्‍ल्‍यूटूथ, एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो, स्नेक गेम, मल्टिपल अलार्म और फ्लैशलाइट जैसे फीचर और ऐप्लिकेशंस होंगे. ये ब्‍लैक, साइऐन, रेड, व्‍हाट और येल्‍लो समेत पांच रंगों में उपलब्‍ध होगा.

Advertisement

इसके जरिए कंपनी की नजर ऐसे लोगों पर है, जो अपना पहला कैमरे वाला फोन खरीदना चाहते हैं. कंपनी ने कहा है कि दुनिया में आज भी ज्यादातर लोगों के पास कैमरा फोन नहीं है. कंपनी के मुताबिक वह एक अरब लोगों के लिए कम दाम में नया मोबाइल एक्स्पीरियंस पेश करना चाहती है.

Advertisement
Advertisement