scorecardresearch
 

Nokia 301 लॉन्‍च, कीमत 5349 रुपये

नोकिया ने अपना नया बजट फोन Nokia 301 भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया है इस फोन में 3.5G इंटरनेट और स्मार्ट कैमरे की सुविधा है. इस फोन की कीमत 5349 रुपये है.

Advertisement
X
Nokia 301
Nokia 301

नोकिया ने अपना नया बजट फोन Nokia 301 भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया है इस फोन में 3.5G इंटरनेट और स्मार्ट कैमरे की सुविधा है. इस फोन की कीमत 5349 रुपये है.

Advertisement

कंपनी के बयान में कहा गया है कि ग्राहक इसमें यूटीवी मूवीज एप के साथ 3.5G इंटरनेट मुफ्त मूवीज की सुविधा उठा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि उसने सोशल साइटों के जरिए लगातार ऑनलाइन और सक्रिय रहने वाले युवाओं को ध्यान में रखते हुए यह फोन उतारा है.

Nokia 301 के फीचर्स
1. यह डुअल सिम-फोन है, जिसमें स्‍वैप मोड की सुविधा है. यानी कि यूजर अपना फोन स्विच ऑफ किए बिना ही सिम कार्ड स्‍वैप कर सकते हैं.

2. Nokia 301 में ट्रेडिशनल की-बोर्ड है. जो Asha 40 के प्‍लैटफॉर्म पर आधारित है.

3. इस फोन में 2.4 इंच की छोटी डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन है.

4. इसमें 240x320 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है.

5. इस फोन में 3.5G इंटरनेट की सुविधा है.

6. यह नोकिया के सीरीज 40 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

7. इसमें 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसमें फ्रंट कैमरा नहीं है, लेकिन नोकिया ने अपनी ही फोटो खींचने के लिए ऐसा वॉइस फीचर दिया है, जो आपको बताएगा कि कैमरा ऊपर, नीचे, दाएं या बाएं करना है.

8. इसमें नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर पहले से इंस्टॉल है. कंपनी का दावा है कि इससे डेटा इफिशंसी 90 फीसदी तक बढ़ जाती है.

9. वीडियो स्ट्रीमिंग देने वाला यह नोकिया का सबसे सस्ता फोन है.

10.  इसमें 64 एमबी इंटरनल स्टोरेज है और 32 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है.

11. इसमें FM रेडियो भी है. इसमें 1200mAh बैटरी लगी है.

12. यह फोन ब्‍लैक, व्‍हाइट, क्‍यान और येलो रंग में मौजूद है.

13. यह फोन USB 2.0, ब्‍ल्‍यूटूथ को सपोर्ट करता है. चूंकि यह बजट फोन है इसलिए यह वाईफाई को सपोर्ट नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement